भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में भोपाल, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं भारी बारिश और ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन संभाग समेत अन्य जिलों में रिमझिम बारिश होगी. वहीं 13 से 15 सिंतबर के बीच ग्वालियर-चंबल में वर्षा के आसार हैं. 14 सितंबर तक सिस्टम एक्टिव रहेगा, वहीं नए सिस्टम से ग्वालियर में 15 सितंबर तक मध्यम तो 18 से 21 सितंबर के बीच दूसरा बारिश का दौर आएगा. (MP Weather Report)
![Warning about rain in Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16358956_barishiiii.jpg)
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में प्रदेश के 27 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा 6 संभागों और 7 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 14 सितंबर तक मध्यम और कहीं-कहीं तेज वर्षा होगी.
गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी: प्रदेश के रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और निवाड़ी में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, अशोकनगर, अलीराजपुर, पन्ना, झाबुआ, नीमच, मंडला, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, मंदसौर और नरसिंहपुर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के साथ धार, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, आगर-मालवा, शाजापुर और मंदसौर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.