भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 8 जुलाई को नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, ऐसे में भोपल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर समेत कई जिलों में 9-10 जुलाई को बारिश के आसार हैं. अरब सागर व बंगाल की खाड़ी की नमी के चलते इंदौर में अगले तीन दिन अच्छी वर्षा होने की संभावना है. शुक्रवार-शनिवार काे इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भाेपाल, जबलपुर, शहडाेल एवं भाेपाल संभागाें के जिलाें में गरज-चमक के साथ बारिश हाेने के आसार हैं.
![Alert regarding heavy rain and thunderstorm in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15771939_weather.jpg)
मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने से मानसून की गतिविधियों में तेजी आई है. विशेषकर मानसून ट्रफ के एमपी से होकर गुजरने से वातावरण में नमी बढ़ रही है. जिसके चलते बारिश का दौर जारी है. एमपी मौसम विभाग ने शुक्रवार को 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश के इन जिलों व संभागों में जारी किया गया अलर्ट: मध्यप्रदेश के मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नर्मदापुरम संभाग के साथ छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, देवास और मंदसौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम साफ होते ही फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 2022, पहले की गई थी स्थगित
भोपाल में अभी तक हुई बारिश की स्थति: भोपाल में शुक्रवार को प्रात: 8:30 बजे की स्थिति को मिलाकर अब तक 256.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है. अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 8 जुलाई को बैरागढ़ में 2.4 मि.मी, बैरसिया में 44.4 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 4.8 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है. जिले में 1 जून से 8 जुलाई 2022 तक 256.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. अब तक बैरागढ़ में 242.9 मि.मी, बैरसिया में 229.5 तथा कोलार में 298.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
पिछले 24 घण्टो में हुई इतनी बारिश: पिछले 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक गुना में 30, छिंदवाड़ा में 18, जबलपुर में 10, नर्मदापुरम में चार, पचमढ़ी में चार, भाेपाल में 2.3, धार में 0.4, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई.