भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले दो दिन में फिर से ठंड लौटेगी. मौसम बदलने से एक बार फिर कई जिलों में शीतलहर और कई जिलों में कोल्ड-डे रहेगा. ग्वालियर-चंबल से लगे हुए जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है साथ ही धार और सागर में शीतलहर चलने की संभावना है. इंदौर, उज्जैन, धार और शाजापुर में दिन ठंडा रहेगा. ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और सीधी में मध्यम से घना कोहरा रहेगा. राजधानी भोपाल में मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम 8 डिग्री रहेगा.
फरवरी के पहले हफ्ते में ठंड का सितम
मध्यप्रदेश में फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बैतूल, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सागर, सतना और उमरिया में रात का पारा सामान्य से 1 डिग्री से लेकर 5 डिग्री तक नीचे चल रहा है. वहीं फरवरी की 3 से 4 तारीख तक तापमान इसी तरह बना रहेगा. राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम बनने के चलते 2 फरवरी के बाद प्रदेश में बादल छा सकते हैं, हल्कि बारिश की भी संभावना है. 5 फरवरी से फिर तापमान में गिरावट होगी. सामान्य तापमान भी 3 से 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है.
Madhya Pradesh Weather News: फरवरी में भी ठंड से राहत नहीं, 2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार