ETV Bharat / city

MP Urban Body Election 2022: महापौर और पार्षद के नामांकन भरने की अंतिम तारीख आज, जानिए चुनाव से जुड़ी पूरी डिटेल्स - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज 18 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. नाम वापसी 22 जून को दोपहर 3 बजे तक होगी, इसी के साथ 22 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिये जाएंगे. भोपाल से अभी तक महापौर पद के लिए सिर्फ बीजेपी से मालती राय और कांग्रेस से विभा पटेल ने नामांकन दाखिल किया. (MP Urban Body Election 2022) (MP Mayor Councilors Candidates)

MP Urban Body Election 2022
मध्यप्रदेश नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 11:11 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव (Mayor Election in MP) को लेकर हलचल तेज है. दो प्रमुख दलों भाजपा-कांग्रेस ने सभी 16 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों और पार्षदों के नामों का ऐलान कर दिया है. आज 18 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे. जिसकी जांच 20 जून को होगी और नाम वापसी 22 जून को दोपहर 3 बजे तक होगी. 22 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिये जाएंगे. भोपाल से अभी तक महापौर पद के लिए सिर्फ बीजेपी से मालती राय और कांग्रेस से विभा पटेल ने नामांकन दाखिल किया.

इनके बीच होगा मुकाबला:

MP Urban Body Election 2022
भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट

कब होंगे निकाय चुनाव: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा. पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. 6 जुलाई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में वोटिंग होगी. जबकि 13 जुलाई को कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना में मतदान होगा.

MP Mayor Election 2022: कांग्रेस ने रतलाम महापौर प्रत्याशी का किया ऐलान, इस नाम पर लगी मुहर

347 नगरीय निकायों में होंगे चुनाव: चुनाव मध्यप्रदेश के 347 नगरीय निकायों में होगा. इनमें 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद हैं. नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम (EVM) से कराए जाएंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 19977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. पहले चरण में 18689 और दूसरे चरण में 12072 ईवीएम (रिजर्व ईवीएम सहित) का उपयोग किया जाएगा. बता दें कि नगरीय निकाय की तारीखों का ऐलान होने के बाद 27 मई से आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लागू थी.

ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे नामांकन पत्र : नगरीय निकायों के अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन (ONLINE) की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. अभ्यर्थी स्वयं लैपटॉप-डेस्कटॉप या सायबर कैफे, एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क अथवा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना नाम निर्देशन-पत्र भर सकता है. ऑनलाइन भरे गए नाम निर्देशन-पत्र की हार्ड कापी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

(MP Urban Body Election 2022) (Today is last day for nominations of Mayor Councilors) (MP Mayor Councilors Candidates)

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव (Mayor Election in MP) को लेकर हलचल तेज है. दो प्रमुख दलों भाजपा-कांग्रेस ने सभी 16 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों और पार्षदों के नामों का ऐलान कर दिया है. आज 18 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे. जिसकी जांच 20 जून को होगी और नाम वापसी 22 जून को दोपहर 3 बजे तक होगी. 22 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिये जाएंगे. भोपाल से अभी तक महापौर पद के लिए सिर्फ बीजेपी से मालती राय और कांग्रेस से विभा पटेल ने नामांकन दाखिल किया.

इनके बीच होगा मुकाबला:

MP Urban Body Election 2022
भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट

कब होंगे निकाय चुनाव: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा. पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. 6 जुलाई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में वोटिंग होगी. जबकि 13 जुलाई को कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना में मतदान होगा.

MP Mayor Election 2022: कांग्रेस ने रतलाम महापौर प्रत्याशी का किया ऐलान, इस नाम पर लगी मुहर

347 नगरीय निकायों में होंगे चुनाव: चुनाव मध्यप्रदेश के 347 नगरीय निकायों में होगा. इनमें 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद हैं. नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम (EVM) से कराए जाएंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 19977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. पहले चरण में 18689 और दूसरे चरण में 12072 ईवीएम (रिजर्व ईवीएम सहित) का उपयोग किया जाएगा. बता दें कि नगरीय निकाय की तारीखों का ऐलान होने के बाद 27 मई से आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लागू थी.

ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे नामांकन पत्र : नगरीय निकायों के अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन (ONLINE) की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. अभ्यर्थी स्वयं लैपटॉप-डेस्कटॉप या सायबर कैफे, एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क अथवा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना नाम निर्देशन-पत्र भर सकता है. ऑनलाइन भरे गए नाम निर्देशन-पत्र की हार्ड कापी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

(MP Urban Body Election 2022) (Today is last day for nominations of Mayor Councilors) (MP Mayor Councilors Candidates)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.