भोपाल। राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में चल रही बुलडोजर संस्कृति को लेकर सवाल उठाया है. (Congress leader Digvijay Singh) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि "आखिर किन नियमों के तहत इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. आखिर किसी एक की सजा पूरे परिवार को क्यों दी जा रही है." दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि "बीजेपी में निष्पक्षता से काम करने की संविधान की शपथ लेते हैं, लेकिन पूरे देश में अपने विरोधियों और विशेष वर्ग के खिलाफ पक्षपात की कार्रवाई कर रही है. (MP Poloitics News) इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने नेशनल हेराल्ड मामले में कहा कि "सोनिया और राहुल गांधी पर बीजेपी राजनीतिक दबाव डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह घर वह परिवार है जो अंग्रेजों से नहीं डरा." (MP bulldozer action)
देश में चल रही बुलडोजर संस्कृति: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे बुलडोजर को लेकर कहा कि "आज पूरे देश में माहौल डराने और धमकाने का चल रहा है. देश में एक नई संस्कृति बुलडोजर संस्कृति चल रही है, इसका किसी भी देश के संविधान और कानून में उल्लेख नहीं है फिर भी मनमाने ढंग से जब चाहे किसी का भी घर और दुकान तोड़ी जा रही है." दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि "बीजेपी के नेता संविधान की शपथ लेते हैं कि निष्पक्षता से काम करेंगे, लेकिन पूरे देश में बीजेपी पक्षपात और विशेष वर्ग के खिलाफ काम कर रही है.
सिर्फ दबाव की राजनीति: राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया एसोसिएट जनरल लिमिटेड के मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर आरोप लगाया कि "बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दबाव डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह भूल जाते हैं कि गांधी वह परिवार है जो अंग्रेजों से नहीं डरा. जिस परिवार ने अपने तीन सदस्यों को देश के लिए न्योछावर किया हो, वह ऐसी कार्रवाई से दबाव में नहीं आने वाला." दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि "कल इस मामले को लेकर दिल्ली में संसद सदस्यों को बुलाया गया है."