आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरुरत होती है, और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है.
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 5 September
देश-विदेश की बड़ी खबरें
सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई. उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस जांच के आदेश दिए हैं.
Asia Cup 2022: पाकिस्तान की भारत पर पांच विकेट से जीत
रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से पराजित कर एशिया कप में मिली हार का बदला ले लिया है.पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये और पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया,जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज से भारत दौरे पर
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज सोमवार से चार दिन की भारत यात्रा पर आ रही हैं. इसके पहले उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों को उनके देश के लिए एक चुनौती बताया. उन्होंने कहा- ये देश के लिए बहुत बड़ा बोझ हैं और उन्हें लगता है कि इस मुद्दे का समाधान निकलने में भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.
आज प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
झारखंड विधानसभा में आज विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेगी सोरेन सरकार
झारखंड में सियासी संकट के बीच विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज सोमवार को बुलाया गया है. जिसमें हेमंत सोरेन सरकार विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी. ऐसी चर्चा है कि इस सत्र में मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 में मनाया गया था. इसी साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने. छात्रों ने सुझाव दिया था कि उनके सम्मान में उनके जन्मदिन को 'राधाकृष्णन दिवस' के रूप में मनाया जाए.
फर्जी ऑडियो मामले में कांग्रेस नेता सलूजा को क्राइम ब्रांच ने किया तलब
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के मिडिया सलाहकार व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सलूजा को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने तलब किया है. इस संबंध में क्राइम बांच ने एक नोटिस भेजकर उन्हें 5 सितंबर को ग्वालियर हाजिर होने को कहा है. 27 अगस्त को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऑडियो वायरल किया था जिसमें नगरीय निकाय चुनाव में टिकट की खरीद-फरोख्त की बातचीत है. 5 लाख रुपए में टिकट देने की बात हो रही थी.
Mandla Sarpanch Controversy: पूर्व सरपंच ने नवनिर्वाचित सरपंच को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
मंडला में नव निर्वाचित सरपंच ने नोटिस देने के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सरपंच ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. इसी दौरान पूर्व सरपंच ने सरेआम नव निर्वाचित सरपंच को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस विभाग और राजस्व के अधिकारियों समझाते रहे, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.
भोपाल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रभारी मंत्रियों द्वारा प्रभार वाले जिलों में पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में अब प्रदेश में प्रयोग के तौर पर 22 मंत्रियों का समूह बनाकर उन्हें तीन जिलों की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी.
MP के अवैध मदरसों का चलेगा 'मामा का बुलडोजर', सर्वे के बाद होगी कार्रवाई- जयभान सिंह पवैया
एमपी मदरसों पर बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने कहा कि प्रदेश में मदरसों का सर्वे कराया जाएगा, इसके साथ ही अवैध गतिविधि पाए जाने पर ऐसे मदरसों पर कार्रवाई कर उन्हें तोड़ा जाएगा.