भोपाल। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, इनमें एक नाम नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त सह संचालक निकुंज श्रीवास्तव का भी है. नगरीय प्रशासन विभाग ने हाल ही में प्रदेश के सभी निकायों के अधिकारियों को आदेश दिया था कि बिना भवन अनुज्ञा और नियमों के विपरीत बने भवनों की जानकारी भेजी जाए, लेकिन प्रदेशभर से जानकारी आ पाती, उसके पहले ही निकुंज श्रीवास्तव को दूसरे विभाग में भेज दिया गया. साथ ही राज्य शासन ने उन्हें प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं नगरी प्रशासन और विकास विभाग की जिम्मेदारी भरत यादव को सौंपी गई है. अभी तक आईएएस भरत यादव के पास मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल की जिम्मेवारी थी. फिलहाल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है.
-
मध्यप्रदेश के जिस नगरीय प्रशासन आयुक्त महोदय ने प्रदेश के अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश का दो दिन पूर्व ही पत्र जारी किया , उनका आज तबादला हो गया…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह सच है कि भाजपा सरकार में माफ़ियाओ व अवैध निर्माण करने वालों के हाथ काफ़ी मज़बूत है…
">मध्यप्रदेश के जिस नगरीय प्रशासन आयुक्त महोदय ने प्रदेश के अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश का दो दिन पूर्व ही पत्र जारी किया , उनका आज तबादला हो गया…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 7, 2022
यह सच है कि भाजपा सरकार में माफ़ियाओ व अवैध निर्माण करने वालों के हाथ काफ़ी मज़बूत है…मध्यप्रदेश के जिस नगरीय प्रशासन आयुक्त महोदय ने प्रदेश के अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश का दो दिन पूर्व ही पत्र जारी किया , उनका आज तबादला हो गया…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 7, 2022
यह सच है कि भाजपा सरकार में माफ़ियाओ व अवैध निर्माण करने वालों के हाथ काफ़ी मज़बूत है…
इन अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना
- राजस्व मंडल ग्वालियर के प्रशासकीय सदस्य मनु श्रीवास्तव को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज को मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया.
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को राजस्व मंडल ग्वालियर में प्रसाद की सदस्य बनाया गया.
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
- मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सचिव शोभित जैन को राज्य खाद्य आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया.
वीआरएस ले चुके IAS बनाएंगे पॉलिटिकल पार्टी, जल्द होगा ऐलान
- मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की सदस्य सचिव अलका श्रीवास्तव को राज्य उपभोक्ता प्रतितोष विवाद आयोग का रजिस्ट्रार बनाया गया.
- मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के आयुक्त भारत यादव को नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग का आयुक्त बनाया गया.
- पंचायत राज विभाग के संचालक आलोक कुमार सिंह को मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ का प्रबंध संचालक बनाया गया.
- मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अमरपाल सिंह को संचालक पंचायत राज विभाग बनाया गया.
- राजस्व मंडल मध्य प्रदेश ग्वालियर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र कुमार को मंत्रालय भेजा गया.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा: इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि, "मध्यप्रदेश के जिस नगरीय प्रशासन आयुक्त महोदय ने प्रदेश के अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश का दो दिन पूर्व ही पत्र जारी किया, उनका आज तबादला हो गया…? यह सच है कि भाजपा सरकार में माफ़ियाओ व अवैध निर्माण करने वालों के हाथ काफ़ी मज़बूत है…"