ETV Bharat / city

MP Disaster Help Toll Free Number: आपदा में मदद के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी, 280 डिजास्टर रिस्पांस सेन्टर का गठन - एमपी में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर राज्य सरकार ने आपदाओं से निपटने के लिये राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये हैं. इसके अलावा 280 डिजास्टर रिस्पांस सेन्टर का गठन किया गया है. (MP heavy rain alert)(MP Disaster Help Toll Free Number)

MP heavy rain alert two toll free numbers issued to help in disaster
एमपी में आपदा में मदद के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 11:19 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी बारिश ने कई इलाकों के आमजनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, निचली बस्तियों में पानी भर गया है और नदी नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. आपदाओं में लोगों की मदद के लिए सरकार ने दो टोल फ्री नंबर जारी किया है.

Vidisha
विदिशा में बाढ़ जैसे हालात

स्टेट डिजास्टर और इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स के प्रबंधन कार्यों की समीक्षा:राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्टेट डिजास्टर, इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स और होमगार्ड के प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि "आपात स्थिति में पूरा सिस्टम बेहतर तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को सही समय पर तत्परता से आवश्यक मदद मिले. आधुनिक टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग आपात स्थिति में लोगों की जान-माल की सुरक्षा में करें".

MP heavy rain alert two toll free numbers issued to help in disaster
भोपाल स्थित होमगार्ड मुख्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक

दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये: आपदाओं से निपटने के लिये राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में आठ-आठ घंटों की तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है. प्रदेश स्तर से दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये हैं, जिन पर आपदा की स्थिति में सूचना दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त 7648861040, 7648861050, 7648861060 और 7648861080 पर भी सूचना दी जा सकती है.

  • प्रदेश के इलाकों में बारिश के बाद निचले इलाकों में निगरानी रखने के साथ-साथ पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।

    आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 1070/1079 जारी किया है। इसके साथ 96 क्विक रिस्पॉन्स टीमें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तैनात है। pic.twitter.com/cI1YSyTGMU

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डैम की निगरानी के लिये डैम आब्जर्वेशन पोस्ट का गठन: गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने सेन्टर गतिविधियों से अवगत कराया और बताया कि डिजास्टर वानिर्ंग एण्ड रिस्पांस सिस्टम एप के द्वारा प्रदेश में आपदा की स्थिति में जानकारी तत्परता से संकलित कर बेहतर तरीके से राहत के इंतजाम किये जा रहे हैं. सभी जिलों में डैम की निगरानी के लिये डैम आब्जर्वेशन पोस्ट का गठन किया गया है.

MP Weather Update: एमपी के आज भी जारी रहेगी बारिश, भोपाल- इंदौर समेत 37 जिलों के लिए अलर्ट जारी

280 डिजास्टर रिस्पांस सेन्टर का गठन: होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन सेवाओं के महानिदेशक पवन कुमार जैन ने बताया कि -"प्रदेश के सभी जिलों के आपदा संभावित क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए 280 डिजास्टर रिस्पांस सेन्टर का गठन किया गया है. सभी जिला होमगार्ड मुख्यालयों सहित प्रदेश में कुल 96 क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई हैं. इसके अतिरिक्त 19 रिजर्व टीमें भी रखी गई हैं. इनमें जबलपुर और भोपाल में पांच-पांच, इंदौर, ग्वालियर में दो-दो, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम में एक-एक रिजर्व टीम रखी गई है. सभी जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर स्थापित भी किये गये हैं".

Vidisha
विदिशा की तस्वीर

276 रेस्क्यू बोट, 98 इंफ्लाटेबल रबर बोट रेडी: बाढ़ और बचाव के लिये 276 रेस्क्यू बोट, 98 इंफ्लाटेबल रबर बोट, 231 आउट बोट मोटर, 3,218 लाइफ बॉय रिंग और 6,130 लाइफ जैकेट का बंदोबस्त किया गया है. संभागीय एवं जिला स्तर पर ड्रोन सेवा प्रदाता एजेंसियों से ड्रोन की सेवाएं लेने के निर्देश दिये गये हैं.(MP heavy rain alert)(MP Disaster Help Toll Free Number) (MP high alert in many districts)

भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी बारिश ने कई इलाकों के आमजनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, निचली बस्तियों में पानी भर गया है और नदी नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. आपदाओं में लोगों की मदद के लिए सरकार ने दो टोल फ्री नंबर जारी किया है.

Vidisha
विदिशा में बाढ़ जैसे हालात

स्टेट डिजास्टर और इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स के प्रबंधन कार्यों की समीक्षा:राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्टेट डिजास्टर, इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स और होमगार्ड के प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि "आपात स्थिति में पूरा सिस्टम बेहतर तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को सही समय पर तत्परता से आवश्यक मदद मिले. आधुनिक टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग आपात स्थिति में लोगों की जान-माल की सुरक्षा में करें".

MP heavy rain alert two toll free numbers issued to help in disaster
भोपाल स्थित होमगार्ड मुख्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक

दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये: आपदाओं से निपटने के लिये राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में आठ-आठ घंटों की तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है. प्रदेश स्तर से दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये हैं, जिन पर आपदा की स्थिति में सूचना दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त 7648861040, 7648861050, 7648861060 और 7648861080 पर भी सूचना दी जा सकती है.

  • प्रदेश के इलाकों में बारिश के बाद निचले इलाकों में निगरानी रखने के साथ-साथ पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।

    आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 1070/1079 जारी किया है। इसके साथ 96 क्विक रिस्पॉन्स टीमें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तैनात है। pic.twitter.com/cI1YSyTGMU

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डैम की निगरानी के लिये डैम आब्जर्वेशन पोस्ट का गठन: गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने सेन्टर गतिविधियों से अवगत कराया और बताया कि डिजास्टर वानिर्ंग एण्ड रिस्पांस सिस्टम एप के द्वारा प्रदेश में आपदा की स्थिति में जानकारी तत्परता से संकलित कर बेहतर तरीके से राहत के इंतजाम किये जा रहे हैं. सभी जिलों में डैम की निगरानी के लिये डैम आब्जर्वेशन पोस्ट का गठन किया गया है.

MP Weather Update: एमपी के आज भी जारी रहेगी बारिश, भोपाल- इंदौर समेत 37 जिलों के लिए अलर्ट जारी

280 डिजास्टर रिस्पांस सेन्टर का गठन: होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन सेवाओं के महानिदेशक पवन कुमार जैन ने बताया कि -"प्रदेश के सभी जिलों के आपदा संभावित क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए 280 डिजास्टर रिस्पांस सेन्टर का गठन किया गया है. सभी जिला होमगार्ड मुख्यालयों सहित प्रदेश में कुल 96 क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई हैं. इसके अतिरिक्त 19 रिजर्व टीमें भी रखी गई हैं. इनमें जबलपुर और भोपाल में पांच-पांच, इंदौर, ग्वालियर में दो-दो, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम में एक-एक रिजर्व टीम रखी गई है. सभी जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर स्थापित भी किये गये हैं".

Vidisha
विदिशा की तस्वीर

276 रेस्क्यू बोट, 98 इंफ्लाटेबल रबर बोट रेडी: बाढ़ और बचाव के लिये 276 रेस्क्यू बोट, 98 इंफ्लाटेबल रबर बोट, 231 आउट बोट मोटर, 3,218 लाइफ बॉय रिंग और 6,130 लाइफ जैकेट का बंदोबस्त किया गया है. संभागीय एवं जिला स्तर पर ड्रोन सेवा प्रदाता एजेंसियों से ड्रोन की सेवाएं लेने के निर्देश दिये गये हैं.(MP heavy rain alert)(MP Disaster Help Toll Free Number) (MP high alert in many districts)

Last Updated : Jul 12, 2022, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.