हैदराबाद/ भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पर्ल सिटी हैदराबाद में हैं. वे यहां पर तेलंगाना राज्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने आये हैं.
-
हैदराबाद के बेगमपेठ एयरपोर्ट पहुंचने पर @BJP4Telangana के साथियों ने आत्मीय स्वागत किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं उनके इस स्नेहिल स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/m2olR01feE
">हैदराबाद के बेगमपेठ एयरपोर्ट पहुंचने पर @BJP4Telangana के साथियों ने आत्मीय स्वागत किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 7, 2022
मैं उनके इस स्नेहिल स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/m2olR01feEहैदराबाद के बेगमपेठ एयरपोर्ट पहुंचने पर @BJP4Telangana के साथियों ने आत्मीय स्वागत किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 7, 2022
मैं उनके इस स्नेहिल स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/m2olR01feE
TRS सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर करेंगे संबोधन
मुख्यमंत्री चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय हैदराबाद में TRS सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध एक सभा को संबोधित करेंगे.
-
@BJP4Telangana प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम।#Hyderabad @bandisanjay_bjp https://t.co/O7vh2LTgT0
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@BJP4Telangana प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम।#Hyderabad @bandisanjay_bjp https://t.co/O7vh2LTgT0
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 7, 2022@BJP4Telangana प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम।#Hyderabad @bandisanjay_bjp https://t.co/O7vh2LTgT0
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 7, 2022
शिवराज के विभिन्न राज्यों के दौरों के मायने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं. अभी हाल ही में शिवराज सिंह यूपी के बलिया में भाजपा की संकल्प यात्रा में दिखे. इसके अलावा 3 दिसंबर को वे हरिद्वार में थे वहां पर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. बीच में वे दिल्ली भी आते-जाते हैं. शिवराज सिंह के मूवमेंट को लेकर विरोधी कयास लगा रहे हैं कि वे शायद केंद्र की सियासत में अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि, मध्य प्रदेश की सियासत में जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया हावी होते जा रहे हैं उससे शिवराज सिंह ज्यादा खुश नहीं हैं. यहां तक कि अपने मंत्रिमंडल में अपनी पसंद के लोगों को भी वे शमिल नहीं कर पाए. चाहें निगम मंडलों में नियुक्ति का मामला हो यहां भी सिंधिया के हारे हुए समर्थकों का ही बोलबाला दिख रहा है.
(Shivraj Singh on Telangana Tour) (MP CM Shivraj Singh in Hyderabad Today)