ETV Bharat / city

Lumpy Virus MP: लंपी वायरस पर सरकार का प्रहार, मुफ्त टीकाकरण शुरू, जबलपुर के हॉस्पिटल में होगी सैंपलों की जांच - MP Cows Free Vaccination Campaign

लंपी वायरस से गौवंश को बचाने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर गायों का मुफ्त टीकाकरण शुरू हो गया है. खंडवा दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गौशाला पहुंचकर गायों में फैल रहे लंपी वायरस को लेकर जानकारी भी ली. मध्यप्रदेश सरकार लंपी वायरस से गौवंश को बचाने के जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिक्तिसालय को सैंपल की जांच लिए अधिकृत कर दिया है.(Lumpy Virus MP) (MP Cows Free Vaccination Campaign) (CM Shivraj Called Meeting On Lumpy Virus) (BJP state president VD Sharma Visit Khandwa) (VD Sharma worshiped cows)

BJP state president Visit Khandwa  worshiped cows
खंडवा पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष ने गायों का किया पूजन
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:27 PM IST

भोपाल/इंदौर/जबलपुर। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस पशुओं में अपना कहर बरपा रहा है. वायरस की चपेट में जो मवेशी आ रहे हैं उनको बचाने के लिए सरकार मुफ्त वैक्सीनेशन करा रही है. खंडवा दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गौशालाओं में जाकर गायों की स्थिति जानी और उनका पूजन किया. इस दौरान शर्मा ने बताया कि, यहां की गौशाला में 450 गायों का वैक्सीनेशन हो चुका है. गौशाला के लोग गांव गांव जाकर वैक्सीनेशन कराने के लिए किसानों को भी प्रेरित भी कर रहे हैं. (VD Sharma worshiped cows) (Lumpy Virus MP) (MP Cows Free Vaccination Campaign)

खंडवा पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष ने गायों का किया पूजन

मवेशियों के सैंपल की जांच: मध्यप्रदेश में अब तक कई जिलों में मवेशी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वेटनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी के मुताबिक जबलपुर समेत प्रदेशभर से आने वाले मवेशी के सैंपल की जांच करने के लिए भोपाल में पशुपालन विभाग की हाई सिक्योरिटी लैब और जबलपुर के नानाजी देशमुख पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी विभाग को अधिकृत किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी ने बताया कि, इसके लिए विभाग से टीम बनाई गई है, जो ना सिर्फ लैब में आने वाले सैंपल की जांच कर रही है बल्कि आस-पास के जिलों में जाकर अपने स्तर पर भी सैंपल ले रही है. विश्वविद्यालय में आधुनिक लैब और अनुभवियों की टीम है, जो इस काम में लगी है. (Nana Ji Deshmukh Veterinary University Jabalpur)

Nana Ji Deshmukh Veterinary University Jabalpur
नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर

गांव में पहुंची पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम: लंपी वायरस को लेकर हॉटस्पॉट बने देपालपुर के सेमदा गांव में लंपी का असर बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों गाय वायरस की शिकार हैं. वायरस की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी और पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची और बीमार पशुओं का हाल जाना. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को बीमारी की गंभीरता को बताते हुए जानकारी दी.

Gwalior Lumpy virus: चंबल अंचल में लंपी वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा गांव, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

गलत आंकड़ा दे रहे अधिकारी: ग्रामीणों का कहना है कि अब तक 35 किसानों की करीब 40 से 50 गायों की मौत हो चुकी है. पशु स्वास्थ्य विभाग गलत आंकड़ा बता रहा है. मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें सावधानी बरतने और शासकीय डॉक्टरों से परामर्श लेकर ही उपचार कराने की समझाइश दी. गांवों में पशुओं के मरने का आंकड़ा कम देने पर ग्रामीण नाराज होकर हंगामा करने लगे. गांव के लोगों का कहना है कि,आंकड़ों को लेकर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सही नही बोल रहा है. सुरक्षा व वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देपालपुर में लगने वाली पशु हाट पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है.(VD Sharma worshiped cows) (Lumpy Virus MP) (MP Cows Free Vaccination Campaign)

भोपाल/इंदौर/जबलपुर। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस पशुओं में अपना कहर बरपा रहा है. वायरस की चपेट में जो मवेशी आ रहे हैं उनको बचाने के लिए सरकार मुफ्त वैक्सीनेशन करा रही है. खंडवा दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गौशालाओं में जाकर गायों की स्थिति जानी और उनका पूजन किया. इस दौरान शर्मा ने बताया कि, यहां की गौशाला में 450 गायों का वैक्सीनेशन हो चुका है. गौशाला के लोग गांव गांव जाकर वैक्सीनेशन कराने के लिए किसानों को भी प्रेरित भी कर रहे हैं. (VD Sharma worshiped cows) (Lumpy Virus MP) (MP Cows Free Vaccination Campaign)

खंडवा पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष ने गायों का किया पूजन

मवेशियों के सैंपल की जांच: मध्यप्रदेश में अब तक कई जिलों में मवेशी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वेटनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी के मुताबिक जबलपुर समेत प्रदेशभर से आने वाले मवेशी के सैंपल की जांच करने के लिए भोपाल में पशुपालन विभाग की हाई सिक्योरिटी लैब और जबलपुर के नानाजी देशमुख पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी विभाग को अधिकृत किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी ने बताया कि, इसके लिए विभाग से टीम बनाई गई है, जो ना सिर्फ लैब में आने वाले सैंपल की जांच कर रही है बल्कि आस-पास के जिलों में जाकर अपने स्तर पर भी सैंपल ले रही है. विश्वविद्यालय में आधुनिक लैब और अनुभवियों की टीम है, जो इस काम में लगी है. (Nana Ji Deshmukh Veterinary University Jabalpur)

Nana Ji Deshmukh Veterinary University Jabalpur
नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर

गांव में पहुंची पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम: लंपी वायरस को लेकर हॉटस्पॉट बने देपालपुर के सेमदा गांव में लंपी का असर बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों गाय वायरस की शिकार हैं. वायरस की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी और पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची और बीमार पशुओं का हाल जाना. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को बीमारी की गंभीरता को बताते हुए जानकारी दी.

Gwalior Lumpy virus: चंबल अंचल में लंपी वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा गांव, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

गलत आंकड़ा दे रहे अधिकारी: ग्रामीणों का कहना है कि अब तक 35 किसानों की करीब 40 से 50 गायों की मौत हो चुकी है. पशु स्वास्थ्य विभाग गलत आंकड़ा बता रहा है. मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें सावधानी बरतने और शासकीय डॉक्टरों से परामर्श लेकर ही उपचार कराने की समझाइश दी. गांवों में पशुओं के मरने का आंकड़ा कम देने पर ग्रामीण नाराज होकर हंगामा करने लगे. गांव के लोगों का कहना है कि,आंकड़ों को लेकर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सही नही बोल रहा है. सुरक्षा व वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देपालपुर में लगने वाली पशु हाट पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है.(VD Sharma worshiped cows) (Lumpy Virus MP) (MP Cows Free Vaccination Campaign)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.