भोपाल। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में खामियां देखने को मिल रही हैं. अस्पताल में पानी की पाइप लाइन सुधारने वाले प्लंबर की गलती का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. ओटी में प्लंबर की गलती के कारण पानी भर गया. जिसके चलते अब सप्ताह भर तक यहां आंखों के ऑपरेशन नहीं हो पाएंगे. दरअसल आंखों के ऑपरेशन के लिए बने ओटी में पानी की पाइप लाइन में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही थीं. जिसको सुधारने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्लंबर को बुलाया था. प्लंबर ने सुधार कार्य कर दिये थे. नल की टोटी को भी बदल दिया था. चेक करने के बाद पानी की व्यवस्था ठीक ठीक हो गई थी. लेकिन जब अगले दिन यहां सफाई कर्मचारी पहुंचे तो देखा ऑपरेशन थिएटर में पानी भरा हुआ था. माना जा रहा है कि पानी का अधिक प्रेशर होने के चलते नल की टोटी लीक हो गई, जिस वजह से पूरे ओटी में पानी भर गया.
रोजाना आते हैं 50-60 आंखों के मरीज: ऑपरेशन थिएटर में पानी भरा होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में अब यहां आने वाले मरीजों को 7 दिन बाद ही सर्जरी के लिए बुलाया जा रहा है. जेपी अस्पताल में रोजाना आंखों के तीन या चार ऑपरेशन होते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को है जिनका ऑपरेशन आज और कल में होना था. फिलहाल आंखों के मरीज वैकल्पिक रूप से इलाज कराने सेवा सदन जा रहे हैं. जेपी अस्पताल में रोज 50 से 60 आंखों के मरीज आते हैं. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं, बस दबी जबान में जल्दी व्यवस्था ठीक होने की बात कह रहे हैं.
ओटी संक्रमण मुक्त होने में लगेंगे 7 दिन: ऑपरेशन थिएटर में पानी भर जाने से संक्रमण फैलने का अंदेशा है. ऐसे में ओटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए लगभग 7 दिन का समय लगेगा. शुरुआती 3 दिन में संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कल्चर एम्स भेजा गया है. 3 दिन तक अलग-अलग कल्चर भेजकर जांच कराई जाएगी. जब ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो जाएगा उसके बाद ही ऑपरेशन शुरू हो सकेंगे.
(Water filled in Bhopal JP Hospital OT) (No eye operations in JP Hospital) (Poor Health System in JP hospital)