ETV Bharat / city

Big Decision: सागर पब्लिक स्कूल की एनओसी कैंसिल के आदेश हुए रद्द, स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

स्कूल शिक्षा विभाग ने भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर की एनओसी कैंसिल के आदेश को खारिज कर दिया है. लोक शिक्षण आयुक्त ने बताया कि जो शिकायत मिली थी, वह सही नहीं थी. इसके अलावा स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों के भविष्य को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया. (School education department took decision) (Sagar Public School NOC cancellation orders canceled)

NOC cancellation orders of sagar public school canceled
सागर पब्लिक स्कूल एनओसी कैंसिल आदेश रद्द
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:11 AM IST

भोपाल। राजधानी के सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School Rohit Nagar branch) की एनओसी कैंसिल के आदेश को रद्द कर दिया गया है. इस मामले में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी की बात सुनते हुए स्कूल के तर्कों को सही माना और बच्चों के हित का ध्यान रखते यह फैसला लिया. जिसके बाद एक बार फिर से जुलाई में बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल में वापस पढ़ाई के लिए आ सकेंगे. इस स्कूल में करीब एक हजार बच्चे अध्ययन कर रहे हैं.

शिकायत में सच्चाई नहीं: लोक शिक्षण आयुक्त अजय वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि, रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के संबंध में जो शिकायत मिली थी, वह सही नहीं थी. स्कूल के तर्कों के हिसाब से संचालनालय में बात मानते हुए कैंसिलेशन का आदेश रद्द कर दिया है. इस मामले में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने 17 मई को स्कूल की एनओसी कैंसिल किए जाने के आदेश दिए थे. वहीं 23 मई को स्कूल द्वारा संचालनालय कार्यालय में अपील कर आवेदन दिया गया था.

शिक्षक की सैलरी नहीं देने पर हुई थी कार्रवाई: रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में नीतिश विश्वास पिछले 11 सालों से फिजिक्स के टीचर थे. बीते एक फरवरी से उन्हें बिना वेतन दिए नौकरी से हटा दिया गया था. इसकी शिकायत उन्होंने भोपाल के जेडी ऑफिस में की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि शिकायत करने के बाद स्कूल मैनेजमेंट द्वारा धमकी दी गई. उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया गया. इसके बाद जेडी राजीव तोमर ने मान्यता नियमों के अधीन स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया था. इधर, नीतिश ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की थी. इस मामले में सभी के पक्ष सुनने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त ने मामले में स्कूल के तर्कों को सही माना और स्कूल के एनओसी कैंसिलेशन के आदेश को रद्द कर दिया.

भोपाल के मशहूर सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर ब्रांच की मान्यता निरस्त, एक हजार बच्चों का भविष्य अधर में

एनओसी रद्द होने से कैसे मिलता बच्चों को एडमीशन: स्कूल प्रबंधन के दस्तावेजों में शिक्षक को दिसम्बर 2021 तक का वेतन भुगतान किया गया है. नीतिश विश्वास को केवल एक महिने का वेतन नहीं दिया था. वहीं स्कूल में बच्चों की संख्या 1000 से अधिक है. ऐसे में उनके अध्ययन और स्कूल की एनओसी रद्द होने से अन्य स्कूलों में एडमिशन कैसे लिया जाता, यह बात भी संचालनालय ने समझी. तथा अभिभावकों के हित को ध्यान में रखते हुए भी फैसला दिया गया.
(School education department took decision) (NOC cancellation orders of sagar public school canceled)

भोपाल। राजधानी के सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School Rohit Nagar branch) की एनओसी कैंसिल के आदेश को रद्द कर दिया गया है. इस मामले में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी की बात सुनते हुए स्कूल के तर्कों को सही माना और बच्चों के हित का ध्यान रखते यह फैसला लिया. जिसके बाद एक बार फिर से जुलाई में बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल में वापस पढ़ाई के लिए आ सकेंगे. इस स्कूल में करीब एक हजार बच्चे अध्ययन कर रहे हैं.

शिकायत में सच्चाई नहीं: लोक शिक्षण आयुक्त अजय वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि, रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के संबंध में जो शिकायत मिली थी, वह सही नहीं थी. स्कूल के तर्कों के हिसाब से संचालनालय में बात मानते हुए कैंसिलेशन का आदेश रद्द कर दिया है. इस मामले में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने 17 मई को स्कूल की एनओसी कैंसिल किए जाने के आदेश दिए थे. वहीं 23 मई को स्कूल द्वारा संचालनालय कार्यालय में अपील कर आवेदन दिया गया था.

शिक्षक की सैलरी नहीं देने पर हुई थी कार्रवाई: रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में नीतिश विश्वास पिछले 11 सालों से फिजिक्स के टीचर थे. बीते एक फरवरी से उन्हें बिना वेतन दिए नौकरी से हटा दिया गया था. इसकी शिकायत उन्होंने भोपाल के जेडी ऑफिस में की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि शिकायत करने के बाद स्कूल मैनेजमेंट द्वारा धमकी दी गई. उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया गया. इसके बाद जेडी राजीव तोमर ने मान्यता नियमों के अधीन स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया था. इधर, नीतिश ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की थी. इस मामले में सभी के पक्ष सुनने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त ने मामले में स्कूल के तर्कों को सही माना और स्कूल के एनओसी कैंसिलेशन के आदेश को रद्द कर दिया.

भोपाल के मशहूर सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर ब्रांच की मान्यता निरस्त, एक हजार बच्चों का भविष्य अधर में

एनओसी रद्द होने से कैसे मिलता बच्चों को एडमीशन: स्कूल प्रबंधन के दस्तावेजों में शिक्षक को दिसम्बर 2021 तक का वेतन भुगतान किया गया है. नीतिश विश्वास को केवल एक महिने का वेतन नहीं दिया था. वहीं स्कूल में बच्चों की संख्या 1000 से अधिक है. ऐसे में उनके अध्ययन और स्कूल की एनओसी रद्द होने से अन्य स्कूलों में एडमिशन कैसे लिया जाता, यह बात भी संचालनालय ने समझी. तथा अभिभावकों के हित को ध्यान में रखते हुए भी फैसला दिया गया.
(School education department took decision) (NOC cancellation orders of sagar public school canceled)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.