भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई, बैठक में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने विधानसभा में गौ हत्या, किसान और कानून व्यवस्था पर चर्चा पर जोर दिया तो वहीं संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार रहने की बात कही. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मौजूदगी में हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और बीजेपी की ओर से सदन को सुचारु रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई. कमलनाथ ने इस बैठक में गौ हत्या, किसान समस्या, कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की बात कही.
विपक्ष की बातें सुनी जाएं : कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्वदलीय बैठक का हवाला देते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि जो विधानसभा का लक्ष्य है, वह पूरा हो. शांति से विधानसभा का सत्र चले, सभी महत्वपूर्ण विषयों और मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हो. विपक्ष की बातें गंभीरता से सुनी जाएं, सरकार हमारे सवालों का जवाब दे.' उन्होंने आगे कहा, 'इस सत्र में गौमाता की निरंतर हो रही मौतों का मामला हो, गौशालाओं की वर्तमान हालात का मुद्दा हो, पेंशनर लोगों का मुद्दा हो, किसानों का मुद्दा हो, खाद-बीज, मुआवजे, फसल बीमा की बात हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो, कई ऐसे जनहितैषी मुद्दे हैं, जिन्हें हम सदन में जोर-शोर से उठाएंगे.'
इसके साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, इस मामले पर विधायक दल की बैठक में चर्चा करेंगे. वहीं संसदीय कार्यमंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी मुद्दों पर चर्चा पर सहमति जताते हुए कहा, विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में बजट सत्र को बिना व्यवधान के सुव्यवस्थित चलाने पर आम सहमति बनी है.
इनपुट - आईएएनएस