भोपाल। विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी से बगावत कर कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोटिंग करने वाले मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर यू टर्न लिया है. वे अचानक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, विधायक नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि वे कांग्रेस में नहीं गए थे. बीजेपी में हैं और बीजेपी में रहेंगे.
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में नारायण त्रिपाठी और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा भी हुई. नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ था. सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्रियों के संपर्क में था. ताकि मेरे क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी में था, हूं और रहूंगा.
शरद कोल भी बीजेपी के साथ हैंः नारायण त्रिपाठी
इस दौरान जब नारायण त्रिपाठी से पूछा गया कि उनके साथ क्रास वोटिंग करने वाले ब्यौहारी से बीजेपी विधायक शरद कोल किस तरफ है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि शरद कोल भी बीजेपी के साथ ही है. हम दोनों विधायक बीजेपी के साथ है. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि वह केवल मैहर क्षेत्र के विकास के लिए सीएम कमलनाथ और मंत्रियों से मिलता था. लेकिन क्रांस वोटिंग करने से कोई पार्टी ने नहीं बदलता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिशाहीन पार्टी है.
विधायकों को प्रलोभन दे रही है कांग्रेसः राकेश सिंह
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस अल्पमत की सरकार है. इसलिए बीजेपी विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है. राकेश सिंह ने कहा कि नारायण त्रिपाठी और शरद कोल दोनों विधायक बीजेपी के साथ है. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपने विधायकों की संख्या 114 से बढ़ाकर 116 बताई थी वह अपनी संख्या में फिर से सुधार कर लें.