भोपाल। मध्य प्रदेश में गाय को लेकर सियासत लगातार जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देसी गाय पालने वालों को 900 रुपए देने की घोषणा की है. इसे गौ संरक्षण के लिए लगातार आंदोलन कर रहे मिर्ची बाबा ने सीएम पर तंज कसा है. उन्होने सीएम की इस घोषणा को चुनावी जुमला बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के 15 महीने रह गए हैं, इसलिए इस शिवराज इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं.
सीएम शिवराज पर किया पलटवार: सीएम शिवराज की गायों को लेकर 900 रुपए की घोषणा पर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में 2023 में चुनाव है इसलिए ये सीएम की सिर्फ एक चुनावी घोषणा है. मिर्ची बाबा ने कहा मुझे मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी हुई, जिसमें एक देसी गाय पालने पर सीएम 900 रुपए की मदद देंगे, वे भी तब जब उसे कोई किसान पालेगा. इससे पहले भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर गौशाला में पैसा पहुंचाया जाएगा, लेकिन वे अभी तक इसे पहुंचा नहीं पा रहे हैं. पहले सीएम अपनी एक घोषणा को पूरा करें, फिर आगे कोई दूसरी घोषणा करें.(indigenous cow rearing in madhya pradesh)
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की सीएम की तैयारी: प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया था. शिवराज ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश सरकार देसी गाय पालने के लिए हर किसान को 900 रुपए की मदद देगी. सीएम का कहना है कि इस योजना से जहां किसानों को देसी गाय पालने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिलेगी.
MP बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी? कल दिल्ली में होगी अहम बैठक, होंगे बड़े फैसले
हर साल किसानों को मिलेगा 10, 800 रुपए: आवारा पशुओं की समस्या प्रदेश में किसानों के लिए एक बड़ी परेशानी बनी हुई है. जिसपर शिवराज ने कहा था कि, 'प्राकृतिक खेती के लिए देसी गाय जरूरी है. देसी गाय होगी तो किसान जैविक खाद बना सकेगा. इसलिए हमने किसानों को गाय पालन के लिए हर महीने 900 रुपये देने का फैसला किया है. इस तरह, किसानों को एक साल में कुल 10,800 रुपये की मदद मिलेगी. (mirchi baba slams on cm shivraj desi cow announcement)