ETV Bharat / city

अजय बनकर अनस ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं दर्ज किया लव जिहाद का मामला - एमपी लव जिहाद केस

भोपाल में नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. लड़की ने पुलिस में बयान दिया है कि जिस युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है, उसने अपना नाम अजय बताया था, जबकि उसका असली नाम अनस है. अब हिंदू संगठनों ने लव जिहाद के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

Minor girl raped in Bhopal
भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 7:43 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. हबीबगंज पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब पूरे मामले में हिंदू संगठनों का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है. पीड़ित ने बयान दिया है कि आरोपी उससे खुद का नाम अजय बताकर मिला था, जबकि उसका असली नाम अनस है. पुलिस का कहना है कि उसे अब तक लव जिहाद के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसके चलते पास्को एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना हुई है. नाबालिग ने बताया कि उसके पिता की पान की गुमटी है. वहीं पर उसकी मुलाकात अजय नाम के युवक के साथ हुई. अजय रोज उसकी गुमटी पर आता और देर तक रुकता था. इस तरह धीरे-धीरे दोनों के बीच पहचान बढ़ गई.

भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म

पिता ने बातचीत करते हुए पकड़ा

नाबालिग और आरोपी अब काफी मिलने लगे थे. उन दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और बातचीत शुरू हो गई. लड़की के पिता ने एक दिन उन्हें बातचीत करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद नाबालिग को उसके नानी के घर भेज दिया. बावजूद इसके युवक नहीं नहीं माना और उसका पीछा करता रहा. इस दौरान भी दोनों की बातचीत होती रही.

बहला-फुसलाकर बनाया संबंध

एक दिन नाबालिग को युवक ने बहला-फुसलाकर बुलाया और घुमाने के लिए पीपुल्स मॉल के पीछे किसी कॉलोनी में लेकर गया. यहां उसने लड़की के साथ संबंध बनाए. बाद में लड़की को पता चला कि यह अजय नहीं अनस है, फिर भी उनके बीच बातचीत चलती रही. एक बार फिर उसके पिता ने बातचीत करते हुए नाबालिग को पकड़ लिया. नाबालिग के पिता ने उसे फटकार भी लगाई.

रेलवे स्टेशन पर करती रही इंतजार

युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर हबीबगंज स्टेशन पर बुलाया और कहा कि वह उसके साथ कहीं भाग जाएगा. जब लड़की स्टेशन पहुंची तो युवक वहां आया ही नहीं. करीब दो दिन तक लड़की युवक का इंतजार करती रही. इस दौरान हिंदू संगठनों ने उस नाबालिग को स्टेशन पर देखा तो उससे पूछताछ की. लड़की ने सारा घटनाक्रम बताया.

राजधानी एक बार फिर शर्मसार, हैदराबाद से भोपाल बुलाकर नाबालिग से रेप, आरोपी फरार

बयान के आधार पर दर्ज हुआ मामला

हिंदू संगठन के सदस्यों ने नाबालिग के पिता से बातचीत की और उन्हें हबीबगंज थाने ले गए. थाने में पुलिस ने नाबालिग का बयान लिया और उस बयान के आधार पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा 376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस को नहीं मिले लव जिहाद के साक्ष्य

हिंदू संगठनों का कहना है कि इस मामले में लव जिहाद के तहत मामला दर्ज किया जाए क्योंकि वह नाम बदलकर मिला था. पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है, क्योंकि नाबालिग उसे पहले से ही जानती थी. उस पर धर्म परिवर्तन का आरोपी ने कोई दबाव नहीं बनाया है. नाबालिग ने इस तरह का बयान दिया है कि जिसके चलते पास्को और 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मेट्रीमोनियल साइट पर निकाह का वादा कर मुंबई के बिजनेसमैन ने किया दुष्कर्म

हिंदू संगठनों का आरोप पुलिस कर रही भेदभाव

वही पूरे मामले में हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा भेदभाव किया गया है इसीलिए लव जिहाद के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह के कोई साक्ष्य नहीं है जिसके चलते कि हम लव जिहाद के तहत मामला दर्ज करें यदि आगे इस तरह के कोई साक्ष्य मिलते हैं तो धाराएं बढ़ा दी जाएगी परंतु अभी धारा 376 पास्को के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल में एक और दुष्कर्म का मामला

राजधानी भोपाल के निशातपुरा में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की उम्र 17 साल है. फिलहाल नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. हबीबगंज पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब पूरे मामले में हिंदू संगठनों का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है. पीड़ित ने बयान दिया है कि आरोपी उससे खुद का नाम अजय बताकर मिला था, जबकि उसका असली नाम अनस है. पुलिस का कहना है कि उसे अब तक लव जिहाद के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसके चलते पास्को एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना हुई है. नाबालिग ने बताया कि उसके पिता की पान की गुमटी है. वहीं पर उसकी मुलाकात अजय नाम के युवक के साथ हुई. अजय रोज उसकी गुमटी पर आता और देर तक रुकता था. इस तरह धीरे-धीरे दोनों के बीच पहचान बढ़ गई.

भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म

पिता ने बातचीत करते हुए पकड़ा

नाबालिग और आरोपी अब काफी मिलने लगे थे. उन दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और बातचीत शुरू हो गई. लड़की के पिता ने एक दिन उन्हें बातचीत करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद नाबालिग को उसके नानी के घर भेज दिया. बावजूद इसके युवक नहीं नहीं माना और उसका पीछा करता रहा. इस दौरान भी दोनों की बातचीत होती रही.

बहला-फुसलाकर बनाया संबंध

एक दिन नाबालिग को युवक ने बहला-फुसलाकर बुलाया और घुमाने के लिए पीपुल्स मॉल के पीछे किसी कॉलोनी में लेकर गया. यहां उसने लड़की के साथ संबंध बनाए. बाद में लड़की को पता चला कि यह अजय नहीं अनस है, फिर भी उनके बीच बातचीत चलती रही. एक बार फिर उसके पिता ने बातचीत करते हुए नाबालिग को पकड़ लिया. नाबालिग के पिता ने उसे फटकार भी लगाई.

रेलवे स्टेशन पर करती रही इंतजार

युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर हबीबगंज स्टेशन पर बुलाया और कहा कि वह उसके साथ कहीं भाग जाएगा. जब लड़की स्टेशन पहुंची तो युवक वहां आया ही नहीं. करीब दो दिन तक लड़की युवक का इंतजार करती रही. इस दौरान हिंदू संगठनों ने उस नाबालिग को स्टेशन पर देखा तो उससे पूछताछ की. लड़की ने सारा घटनाक्रम बताया.

राजधानी एक बार फिर शर्मसार, हैदराबाद से भोपाल बुलाकर नाबालिग से रेप, आरोपी फरार

बयान के आधार पर दर्ज हुआ मामला

हिंदू संगठन के सदस्यों ने नाबालिग के पिता से बातचीत की और उन्हें हबीबगंज थाने ले गए. थाने में पुलिस ने नाबालिग का बयान लिया और उस बयान के आधार पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा 376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस को नहीं मिले लव जिहाद के साक्ष्य

हिंदू संगठनों का कहना है कि इस मामले में लव जिहाद के तहत मामला दर्ज किया जाए क्योंकि वह नाम बदलकर मिला था. पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है, क्योंकि नाबालिग उसे पहले से ही जानती थी. उस पर धर्म परिवर्तन का आरोपी ने कोई दबाव नहीं बनाया है. नाबालिग ने इस तरह का बयान दिया है कि जिसके चलते पास्को और 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मेट्रीमोनियल साइट पर निकाह का वादा कर मुंबई के बिजनेसमैन ने किया दुष्कर्म

हिंदू संगठनों का आरोप पुलिस कर रही भेदभाव

वही पूरे मामले में हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा भेदभाव किया गया है इसीलिए लव जिहाद के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह के कोई साक्ष्य नहीं है जिसके चलते कि हम लव जिहाद के तहत मामला दर्ज करें यदि आगे इस तरह के कोई साक्ष्य मिलते हैं तो धाराएं बढ़ा दी जाएगी परंतु अभी धारा 376 पास्को के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल में एक और दुष्कर्म का मामला

राजधानी भोपाल के निशातपुरा में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की उम्र 17 साल है. फिलहाल नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.