भोपाल। प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश से किसानों की चौपट हुई फसलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस लगातार शिवराज पर निशाना साध रही है. इसी के चलते मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सिंह चौहान के धरना प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है, उन्होंने कहा है कि इस तरह से राजनीति करने से बेहतर है, कि वे अपने सांसदों को लेकर दिल्ली जाएं और किसानों को राहत पहुंचाने केंद्र से फंड लाने में मदद करें.
भारी बारिश से प्रदेश में फसलों को भारी नुकसान हुआ है, सरकार के आकलन के मुताबिक करीब 23 लाख किसान भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, सबसे ज्यादा नुकसान मालवा और निमाड़ क्षेत्र के मंदसौर नीमच और भोपाल संभाग के जिलों में हुआ है,
उन्होंने शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन कौन नौटंकी बताया है, उन्होंने कहा है कि शिवराज ने मध्य प्रदेश को सत्ता में रहते हुए कर्ज की गर्त में धकेल दिया और अब किसानों के हितैषी बनने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यदि शिवराज इतने ही किसान हितैषी हैं, तो फिर अपने विधायकों और सांसदों को लेकर केंद्र सरकार के पास जाएं और किसानों के लिए फंड लेकर आएं, ताकि उन्हें राहत पहुंचाई जा सके.