भोपाल। राजगढ़ के ब्यावरा में महिला अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने द्रौपदी के चीरहरण से की है. उन्होंने कहा कि द्रौपदी भी किसी की बहन- बेटी थी और ब्यावरा में जिस महिला अधिकारियों को लात मारी गई, बाल खींचे गए, वो भी किसी की बहन बेटी हैं. उनका कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दंबगों जैसा व्यवहार किया. जीतू पटवारी ने कहा की, ऐसी शर्मनाक घटना का समर्थन करने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बाकी बीजेपी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजगढ़ की घटना पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने द्रौपदी के चीरहरण से की तुलना - bhopal news
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने राजगढ़ के ब्यावरा में महिला अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की तुलना द्रौपदी के चीरहरण से की है. उनका कहना है कि, ऐसी घटनाओं का बीजेपी के द्वारा समर्थन बेहद शर्मनाक है.
भोपाल। राजगढ़ के ब्यावरा में महिला अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने द्रौपदी के चीरहरण से की है. उन्होंने कहा कि द्रौपदी भी किसी की बहन- बेटी थी और ब्यावरा में जिस महिला अधिकारियों को लात मारी गई, बाल खींचे गए, वो भी किसी की बहन बेटी हैं. उनका कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दंबगों जैसा व्यवहार किया. जीतू पटवारी ने कहा की, ऐसी शर्मनाक घटना का समर्थन करने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बाकी बीजेपी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
Body:
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा के नेतृत्व में ब्यावरा में यह रैली निकाली गई थी लेकिन इसकी अनुमति देने से जिला कलेक्टर ने पहले ही मना कर दिया था उन्होंने पूर्व में ब्यावरा में हुए दंगों को देखते हुए रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के स्थानीय पूर्व विधायक अमर सिंह यादव पर टाडा और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले पहले से दर्ज है वहीं दूसरे पूर्व विधायक मोहन शर्मा 2007 के ब्यावरा में हुए दंगों के मुख्य अभियुक्त हैं और अब बीजेपी ऐसी ही अपने कार्यकर्ताओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रही है।
माफियाओं के संरक्षण में सड़क पर आ रही बीजेपी
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे। 15 साल तक बीजेपी ने माफियाओं को संरक्षण दिया अलग-अलग जिलों में नेताओं ने इन माफियाओं को पैदा किया और अपने भ्रष्टाचार का पैसा इन माफियाओं के जरिए लगाया। जीतू पटवारी ने कहा कि यह देश में पहला मौका है जब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी से ऐसी उम्मीद नहीं थी।Conclusion: