भोपाल। रतलाम जिले में महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. घटना पर मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार इस तरह के मामलों में बेहद संवेदनशील है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जीतू पटवारी ने कहा कि इस तरह की घटना को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाता है. कमलनाथ सरकार ने रैंप जैसी किसी भी घटना अगर सामने आती है. तो इस तरह की घटनाओं पर कमलनाथ सरकार ने कानून के दायरें में दोषियों को फांसी तक की कार्रवाई की पैरवी की है.
मंत्री पटवारी ने कहा कि इस तरह के किसी भी मामले पर सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. कानून इस मामलें में पूरी कार्रवाई करेगा और जो भी दोषी होंगे उन पर पूरी कार्रवाई होगी. कमलनाथ सरकार लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृण करने की कोशिश में लगी हुई है.