भोपाल। प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है, लेकिन बीजेपी ही मुंह छिपाती भाग रही है. बीजेपी चाहे तो बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट करवा लिया जाए, हालांकि उन्होंने कोरोना वायरस पर बजट सत्र रद्द होने के मामले में कहा कि यह विधानसभा अध्यक्ष का फैसला है.
सिंधिया के गुलाम हैं बेंगलुरू में रुके विधायक
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बेंगलुरू में जो विधायक रुके हैं, वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुलाम हैं. ये सभी विधायक केवल सिंधिया की बात सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे विधायक बेंगलुरू से कब आएंगे, इसकी जानकारी तो सिंधिया दे सकते हैं, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाया है.
बजट सत्र बढ़ाने के मामले में गोविंद सिंह ने कहा कि अभी कोरोना वायरस के मामले में फैसला विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. केरल और छत्तीसगढ़ में सत्र को आगे बढ़ाया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश में अभी ऐसा कुछ नहीं है पहले डॉक्टरों से चर्चा की जाएगी. उसके बाद कैबिनेट में सत्र को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो इसकी जानकारी दी जाएगी.