भोपाल। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का सीधा असर अब मरीजों पर पड़ रहा है. एक ओर मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा तो दूसरी ओर सरकार अपने स्टैंड पर कायम है. जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर अड़े हुए हैं. ऐसे में इसका समाधान कैसे निकलेगा यह समझ से परे है. रकार ने कह दिया है कि जूनियर डॉक्टर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें और सरकार भी उसका पालन कर रही है.
हठ छोड़ें, हड़ताल तोड़ें
मध्य प्रदेश में Junior Doctors और सरकार के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है .जूनियर डॉक्टरों ने GMC के बाहर बिल्डिंग पर खून से रंगे हुए एप्रेन(Apron) टांगे. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दो टूक शब्दों में फिर जूनियर डॉक्टरों को हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करने की चेतावनी दी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जूनियर डॉक्टरों का नजरिया अमानवीय है. ऐसे में जूनियर डॉक्टरों को मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए काम पर वापस आना चाहिए.सरकार बातचीत करने को तैयार हैं . आज भी उनके लिए दरवाजे खुले हैं. लेकिन वह हमसे मिलने आ ही नहीं रहे.
Junior Doctors को ना मरीजों की चिंता, ना सेवा की
सरकार तो सिर्फ हाईकोर्ट के निर्देश का पालन कर रही है . जिसके अनुसार जूनियर डॉक्टरों को काम पर आ जाना चाहिए. विश्वास सारंग ने यह साफ तौर पर कहा कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गए हैं तो ऐसे में वह मरीजों का अहित कर रहे हैं।. क्योंकि जूनियर डॉक्टर को ना मरीजों की चिंता है और ना सेवा की .जूनियर डॉक्टरों को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु रुप से चलाना चाहिए .
सरकार HC के आदेश का पालन कर रही, जूनियर डॉक्टर्स भी करें
मंत्री से पूछा गया कि क्या इस समस्या का समाधान हो पाएगा या एक दूसरे पर ही आरोप-प्रत्यारोप लगाकर हड़ताल चलती रहेगी. इस पर सरकार के मंत्री का कहना था कि हम तो चाहते हैं कि यह हड़ताल जल्द से जल्द खत्म हो. लेकिन जूनियर डॉक्टर आखिर सरकार से बातचीत नहीं चाहते.
खूनी हड़ताल! जूनियर डॉक्टरों ने GMC की बिल्डिंग पर टांगे खून से रंगे एप्रेन
सरकार अपने स्टैंड पर अभी भी क्लियर है और जूनियर डॉक्टरों को नियमों का पालन करते हुए हाई कोर्ट के निर्देश मानने की बात कह रही है .जूनियर डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों पर अडिग हैं. ऐसे में यह विवाद कब खत्म होगा कहना मुश्किल है.