भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर आलोक शर्मा के पोस्टर नहीं लगे होने पर वे नाराज होकर वहां से चलते बने. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने महापौर के इस तरह कार्यक्रम छोड़कर जाने का कारण कुछ जरूरी काम बताया तो वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने कहीं और शुभारंभ के कार्यक्रम में जाने की बात कही.
जानकारी के मुताबिक भोपाल के एमबीएम कॉलेज ग्राउंड में एक दिवसीय राष्ट्रीय आजीविका मेले का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में महापौर आलोक शर्मा के पोस्टर नहीं होने पर कार्यक्रम स्थल से चलते बने. आलोक के इस रवैये पर कार्यक्रम में मौजूद मंत्री जयवर्धन सिंह ने सवाल को टालते हुए सिर्फ इतना कहा कि उन्हें कुछ जरूरी काम होगा. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी इस मामले में मिलीजुली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे दूसरे कार्यक्रम के शुभारंभ में गए होंगे.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आंकलन पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान लेकर आएगा और ओवरऑल रैंकिंग में भोपाल को भी काउंट किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी इंदौर मॉडल पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए प्रदेश भर में तैयारियां की जा रही हैं, इस बार प्रदेश के अन्य शहरों की भी रैंकिंग जरूर आएगी.