भोपाल। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मावठे की बारिश से MP में ठंड बढ़ गई है. इन दिनों शीतलहर चल रही है, इससे मौसम ठंडा हो गया है. दिन और रात के तापमान में गिरावट आने से ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश हुई है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक ज्यादा महसूस हो रही है. सर्द हवाओं और कोहरे ने कंपकंपी बढ़ा दी है. वहीं बढ़ती ठंड से किसानों के चेहरे पर अलग रौनक देखने को मिल रही है. किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
मावठे की बारिश से किसानों की फसल को नुकसान नहीं
दिसंबर की बारिश से किसानों की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. कृषि के जानकारों की मानें तो कुछ देर हुई बारिश से रबी की मुख्य फसल गेहूं और चने को फायदा पहुंचने की संभावना है. रबी फसलों को इस समय पानी की आवश्यकता है, ऐसे में मावठे की बारिश से फसलों को फायदा पहुंचा रही है. किसान खुश नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि, भगवान ने मुरझा रही फसल को फिर से नया जीवन दिया है. इस बारिश के बाद नमी बढ़ने से पाले की संभावना कम हो गई है. (Rain is beneficial for crops)
किसान मिश्रीलाल राजपूत ने बताया कि, रबी की फसलों के लिए तो यह बारिश फायदेमंद है, लेकिन पिछले कई दिनों से जारी ठंड के चलते सब्जियों में लौकी,टमाटर,बैगन और तुअर की फसल पर पाले का असर दिखाई देने लगा है. फसलों के फूल और पत्ते काले पड़ने लगे हैं.
सावधान! रसेल वाइपर सांप के काटने से गई 'सर्पमित्र' की जान, देखें Live Video
ओले की वजह से फसलों को हो सकता है नुकसान
कृषि वैज्ञानिक डॉ. जीएस कौशल का कहना है कि, मावठे की बारिश फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है. जब भी पानी होता है,मावठा बहुत ही उपयोगी होता है. राज्य के कई जिलों में किसान बिजली की कटौती के चलते सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. इस तरह की बारिश से उन्हें सिंचाई में भी राहत मिलेगी. अब फसलों पर ओले नहीं पड़ने चाहिए.