भोपाल। कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने हनीट्रैप और बढ़ते हुए रेप के मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अजीबो गरीब सलाह दी है, उन्होंने कहा है कि ऐसे मामलों में ज्यादातर आरएसएस के लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, इसलिए मोहन भागवत को खुद शादी कर लेनी चाहिए और संघ से जुड़े लोगों को शादी करने की छूट देनी चाहिए.
कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल का कहना है कि 'मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि आरएसएस के लोगों को शादी करना चाहिए, मोहन भागवत को खुद शादी करना चाहिए और आरएसएस से जुड़े लोगों को शादी करने की छूट देनी चाहिए साथ ही आरएसएस में महिलाओं को भी प्रवेश देना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर वारदातें आरएसएस के लोग करते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'मैं ये नहीं कहता कि सिर्फ आरएसएस के लोग इसमें शामिल हैं, आईएएस, आईपीएस, व्यापारी और उद्योगपति भी इसमें शामिल हैं. सब के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए, लेकिन ये पूरा मामला बीजेपी के समय हुआ है. गहराई में जाएंगे तो ज्यादातर आरएसएस के लोग शामिल होंगे.'