भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार इलाके मेंघर में घुसकर 16 वर्षीय छात्रा के साथ जबरदस्ती करने वाला युवक हिरासत में ले लिया गया है. राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित सरदार कॉलोनी में मंगलवार दोपहर 16 वर्षीय किशोरी को अगवा करने की कोशिश की गई थी.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा करते हुये डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि आरोपी ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को अगवा कर उसके नाना-नानी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. इस मामले में आरोपी ने किशोरी के मामा को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था.
पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले के प्रेम प्रसंग होने जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था. मौका मिलते ही उसने युवती को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके इरादों को कामयाब नहीं होने दिया. फिलहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.