ETV Bharat / city

भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव, जानिए शहर का रुट - भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

भोपाल में दशहरे पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. शहर में 9 और 10 अक्टूबर को विभिन्न मार्गों के रुटों में परिवर्तन किया गया है.

भोपाल
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 12:44 PM IST

भोपाल। नवरात्रि और दशहरा संपन्न होने के बाद बुधवार शाम से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु हो जाएगा. इस दौरान शहर में जगह-जगह झांकियां निकलेगी. चल समारोह के दौरान किसी प्रकार की कोई न हो इसलिए प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है. राजधानी भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मार्गों का परिवर्तन किया गया है.

भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव

दुर्गा प्रतिमाओ का जुलूस शाम 6 बजे से भारत टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होगा जो अपने निर्धारित मार्ग से चलकर अगले दिन सुबह 10 बजे तक चलेगा. विभिन्न मार्गों से दुर्गा प्रतिमाएं आकर भारत टॉकिज चौराहे पर एकत्र होगी. इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कमलापति घाट पर विसर्जित होगी.

भोपाल की  ट्रैफिक व्यवस्था
भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था

प्रेमपुरा घाट पर भी विर्सजित हो की देवी प्रतिमाएं
जो प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट जाना चाहती है वे पॉलिटेक्निक चौराहा से सिटी डिपो चौराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने से होते हुए प्रेमपुरा घाट पहुंचेगी दूसरा चल समारोह भारत टॉकिज से तलैया थाना तिराहा, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू, कंट्रोल रूप चौराहा से होता हुआ रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक होते हुए डिपो चौराहे से प्रेमपुरा घाट विसर्जन स्थल तक जाएगी. इसी प्रकार खटलापुरा विसर्जन के लिये दुर्गा प्रतिमाए पीएचक्यू से प्रवेश कर विसर्जन बाद वाहन मछली घर तिराहे से बाहर निकलेंगे.

दशहरें पर भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
दशहरे के दिन राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. को सुबह 8 बजे से शहर में सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त, बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सडक, मुबारकपुर, लाम्बा खेडा चौराहा, सूखी सेवनिया, चौपडा कला चौराहा, इस्लाम नगर रातीबढ, लालघाटी नरसिंहगढ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद चौराहा भानपुर चौराहा, पटेल नगर 11 मील, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रतिबंधित रहेगें .

2. लोक परिवहन वाहन सुबह 8 बजे से राज्य परिवहन एवं यात्री बसें शहर में होकर बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ-जा सकेंगी. होशंगाबाद, रायसेन मार्ग से आने वाली बसे एवं अन्य वाहन प्रभात चौराहे से अस्सी फीट रोड, अशोका गार्डन ,बजरिया तिराहा, ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहे तक आयेगी

3. शाम 8 बजे से सभी प्रकार के दो-पहिया, चार-पहिया वाहन तलैया तिराहा, पुल बोगदा एवं अल्पना तिराहे से भारत टॉकीज की ओर नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा जो वाहन हमीदिया रोड एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाना चाहते है वे पुल बोगदा प्रभात पेट्रोल पंप से 80 फीट रोड एवं कमला पार्क मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.

चल समारोह व्हीआईपी मार्ग करबला आने पर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले अतिथिगण वायपास गांधीनगर तिराहा, करोंद, भानपुर, मिनाल रेसीडेन्सी, जेके रोड. प्रभात चौराहा होकर नये भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे.

10 तारीख को यह रहेगा रुट
10 अक्टूबरु को सुबह 5 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क की ओर जाने वाले 4 रोशनपुरा चौराहे से पी.एच.क्यू., लिलि टॉकीज, तलैया, भारत टॉकीज से हमीदिया रोड होकर रॉयल मार्केट की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार सुबह 5 बजे से लालघाटी, रायल मार्केट से कमला पार्क होकर न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन रायल मार्केट से हमीदिया रोड, भारत टॉकिज, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू होकर आवागमन कर सकेंगे

दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समाप्त होंने तक कोई भी यातायात भदभदा नयापुल से सिटी डिपो चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे. यह वाहन आई.आई.एफ.एम., नेहरू नगर चौराहा, एम.ए.सी.टी. चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे. जो झांकियॉ हथाईखेडा घाट में विर्सजित होगी उनके खाली वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से बायपास रोड होकर जाएगे. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आम जनों से अनुरोध है कि चल समारोह के दौरान असुविधा से बचे एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें.

भोपाल। नवरात्रि और दशहरा संपन्न होने के बाद बुधवार शाम से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु हो जाएगा. इस दौरान शहर में जगह-जगह झांकियां निकलेगी. चल समारोह के दौरान किसी प्रकार की कोई न हो इसलिए प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है. राजधानी भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मार्गों का परिवर्तन किया गया है.

भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव

दुर्गा प्रतिमाओ का जुलूस शाम 6 बजे से भारत टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होगा जो अपने निर्धारित मार्ग से चलकर अगले दिन सुबह 10 बजे तक चलेगा. विभिन्न मार्गों से दुर्गा प्रतिमाएं आकर भारत टॉकिज चौराहे पर एकत्र होगी. इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कमलापति घाट पर विसर्जित होगी.

भोपाल की  ट्रैफिक व्यवस्था
भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था

प्रेमपुरा घाट पर भी विर्सजित हो की देवी प्रतिमाएं
जो प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट जाना चाहती है वे पॉलिटेक्निक चौराहा से सिटी डिपो चौराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने से होते हुए प्रेमपुरा घाट पहुंचेगी दूसरा चल समारोह भारत टॉकिज से तलैया थाना तिराहा, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू, कंट्रोल रूप चौराहा से होता हुआ रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक होते हुए डिपो चौराहे से प्रेमपुरा घाट विसर्जन स्थल तक जाएगी. इसी प्रकार खटलापुरा विसर्जन के लिये दुर्गा प्रतिमाए पीएचक्यू से प्रवेश कर विसर्जन बाद वाहन मछली घर तिराहे से बाहर निकलेंगे.

दशहरें पर भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
दशहरे के दिन राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. को सुबह 8 बजे से शहर में सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त, बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सडक, मुबारकपुर, लाम्बा खेडा चौराहा, सूखी सेवनिया, चौपडा कला चौराहा, इस्लाम नगर रातीबढ, लालघाटी नरसिंहगढ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद चौराहा भानपुर चौराहा, पटेल नगर 11 मील, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रतिबंधित रहेगें .

2. लोक परिवहन वाहन सुबह 8 बजे से राज्य परिवहन एवं यात्री बसें शहर में होकर बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ-जा सकेंगी. होशंगाबाद, रायसेन मार्ग से आने वाली बसे एवं अन्य वाहन प्रभात चौराहे से अस्सी फीट रोड, अशोका गार्डन ,बजरिया तिराहा, ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहे तक आयेगी

3. शाम 8 बजे से सभी प्रकार के दो-पहिया, चार-पहिया वाहन तलैया तिराहा, पुल बोगदा एवं अल्पना तिराहे से भारत टॉकीज की ओर नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा जो वाहन हमीदिया रोड एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाना चाहते है वे पुल बोगदा प्रभात पेट्रोल पंप से 80 फीट रोड एवं कमला पार्क मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.

चल समारोह व्हीआईपी मार्ग करबला आने पर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले अतिथिगण वायपास गांधीनगर तिराहा, करोंद, भानपुर, मिनाल रेसीडेन्सी, जेके रोड. प्रभात चौराहा होकर नये भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे.

10 तारीख को यह रहेगा रुट
10 अक्टूबरु को सुबह 5 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क की ओर जाने वाले 4 रोशनपुरा चौराहे से पी.एच.क्यू., लिलि टॉकीज, तलैया, भारत टॉकीज से हमीदिया रोड होकर रॉयल मार्केट की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार सुबह 5 बजे से लालघाटी, रायल मार्केट से कमला पार्क होकर न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन रायल मार्केट से हमीदिया रोड, भारत टॉकिज, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू होकर आवागमन कर सकेंगे

दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समाप्त होंने तक कोई भी यातायात भदभदा नयापुल से सिटी डिपो चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे. यह वाहन आई.आई.एफ.एम., नेहरू नगर चौराहा, एम.ए.सी.टी. चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे. जो झांकियॉ हथाईखेडा घाट में विर्सजित होगी उनके खाली वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से बायपास रोड होकर जाएगे. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आम जनों से अनुरोध है कि चल समारोह के दौरान असुविधा से बचे एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें.

Intro:दुर्गा प्रतिमाओ विसर्जन और चल समारोह के चलते इन मार्गों पर जाने से बचें ,ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट



भोपाल | नवरात्रि और दशहरा संपन्न होने के बाद बुधवार शाम से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाएगा जिसमें बड़ी प्रतिमाएं शामिल रहेंगे इस दौरान सुसज्जित झांकियों के साथ चल समारोह भी निकाला जाएगा इस दौरान होने वाली ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मार्गों का परिवर्तन किया गया है साथ ही लोगों को बताया गया है कि इन मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है इसलिए अन्य रास्तों का इस्तेमाल करें .


         दिनांक 09.10.2019 को दुर्गा प्रतिमाओ का जुलूस सायं 06 बजे भारत टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होगा जो अपने निर्धारित मार्ग से चलकर अगले दिन 10.10.2019 को प्रातः लगभग 10 बजे तक विर्सजन स्थल पर समाप्त होगा . विभिन्न मार्गो से दुर्गा प्रतिमाएं आकर भारत टॉकिज चौराहे पर एकत्र होगी . इसके पश्चात जुलूस के रूप में सेंट्रल लायब्रेरी, इतवारा ,मंगलवारा से छोटे भैया चौराहा, जुमेराती गेट, जनकपुरी, सिंधी मार्केट होते हुए पीरगेट आयेगी . इसके पश्चात मोती मस्जिद, रेतघाट ,गिन्नौरी, कमलापार्क, किलोलपार्क, होते हुए रानी कमलापति घाट पर विसर्जित होगी .जो प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट जाना चाहती है वे पॉलिटेक्निक चौराहा से सिटी डिपो चौराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने से होते हुए प्रेमपुरा घाट पहुंचेगी दूसरा चल समारोह भारत टॉकिज से तलैया थाना तिराहा, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू, कंट्रोल रूप चौराहा से होता हुआ रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक होते हुए डिपो चौराहे से प्रेमपुरा घाट विसर्जन स्थल तक जायेगें . हथाईखेडा में विसर्जन के लिये दुर्गा प्रतिमाए आनंद नगर से प्रवेश करेगी एवं विसर्जन बाद वाहन कोक्ता ट्रांसपोर्ट से बाहर होगे .
                  इसी प्रकार खटलापुरा विसर्जन के लिये दुर्गा प्रतिमाएें पीएचक्यू से प्रवेश कर विसर्जन बाद वाहन मछली घर तिराहे से बाहर निकलेगे .

आम जनता की सुविधा के लिये आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन एवं वैकल्पिक मार्ग निम्नानुसार रहेगा
01.         दिनांक-09.10.2019 को प्रातः 08:00 बजे से शहर में सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त/बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सडक, मुबारकपुर, लाम्बा खेडा चौराहा, सूखी सेवनिया, चौपडा कला चौराहा, इस्लाम नगर रातीबढ, लालघाटी नरसिंहगढ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद चौराहा भानपुर चौराहा, पटेल नगर 11 मील, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रतिबंधित रहेगें .
Body:


2.         लोक परिवहन वाहन प्रातः 08:00 बजे से राज्य परिवहन एवं यात्री बसें शहर में होकर बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ-जा सकेंगी. होशंगाबाद, रायसेन मार्ग से आने वाली बसे एवं अन्य वाहन प्रभात चौराहे से अस्सी फीट रोड, अशोका गार्डन ,बजरिया तिराहा, ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहे तक आयेगी . इसके पश्चात
अल्पना तिराहा होकर बस स्टैण्ड की ओर जा सकेगी . ठीक इसी प्रकार इंदौर, राजगढ मार्ग से आने वाले वाहन लालघाटी, जीएडी, रायलमार्केट ,भोपाल टॉकिज होकर बस स्टैण्ड आ सकेगे तथा संगम तिराहे से ओव्हर ब्रिज, बजरिया तिराहा, 80 फिट रोड होकर आगे की ओर जा सकेंगे .

03.         सायं 08:00 बजे से सभी प्रकार के दो-पहिया, चार-पहिया वाहन तलैया तिराहा, पुल बोगदा एवं अल्पना तिराहे से भारत टॉकिज की ओर नहीं जा सकेंगे .
04.         उपरोक्त वाहन जो हमीदिया रोड एवं रेल्वे स्टेषन, बस स्टैण्ड की ओर जाना चाहते है वे पुल बोगदा प्रभात पेट्रोल पंप से 80 फीट रोड एवं कमला पार्क मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे .
Conclusion:
05.         चल समारोह व्हीआईपी मार्ग करबला आने पर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले अतिथिगण वायपास गांधीनगर तिराहा, करोंद, भानपुर, मिनाल रेसीडेन्सी, जेके रोड, प्रभात चौराहा होकर नये भोपाल की ओर आवागमन कर सकेगें.
06.         चल समारोह का अंतिम हिस्सा इतवारा पहुंचने के बाद भारत टॉकिज होकर हमीदिया रोड का आवागमन प्रारम्भ कर दिया जायेगा.
07.         दिनांक-10.10.2019 को प्रातः-05:00 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क की ओर जाने वाले 4 रोशनपुरा चौराहे से पी.एच.क्यू., लिलि टॉकीज, तलैया, भारत टॉकीज से हमीदिया रोड होकर रॉयल मार्केट की ओर जा सकेंगे .
08.         इसी प्रकार दिनांक-10.10.2018 को प्रातः-05:00 बजे से लालघाटी, रायल मार्केट से कमला पार्क होकर न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन रायल मार्केट से हमीदिया रोड, भारत टॉकिज, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू होकर आवागमन कर सकेंगे
09.         दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समाप्त होंने तक कोई भी यातायात भदभदा नयापुल से सिटी डिपो चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे . यह वाहन आई.आई.एफ.एम., नेहरू नगर चौराहा, एम.ए.सी.टी. चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे .
10.         जो झांकियॉ हथाईखेडा घाट में विर्सजित होगी उनके खाली वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से बायपास रोड होकर जाएगे .

         भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आम जनों से अनुरोध है कि चल समारोह के दौरान असुविधा से बचे एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.