ETV Bharat / city

MP का 'स्थापना दिवस', सिंगर मोहित चौहान बांधेंगे समां, विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे कलाकार - मध्य प्रदेश फाउंडेशन डे

मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इसको लेकर तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर होगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की झलक नजर आएगी. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कई कलाकार डांस के साथ ही परफॉर्मेंस को लेकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

MP का 'स्थापना दिवस'
MP का 'स्थापना दिवस'
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:49 PM IST

भोपाल। एक ओर जहां करोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में 1 नवंबर को शाम 6.30 बजे से कई कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ होगा. इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसमें उप निर्वाचन वाले जिले शामिल नहीं होंगे. कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी' अभियान थीम रखी गई है. 1 नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह में भारतीय प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे.

यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
मुख्य कार्यक्रम में गीत-संगीत होगा. डांस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी अभियान' थीम रखी गई है. जिसमें लाइट एंड साउंड शो रखा जाएगा. इसके साथ कई तरह के डांस और ड्रामा कार्यक्रम भी होंगे. कोरियोग्राफी प्रस्तुति के बाद गीत-संगीत के कार्यक्रमों से माहौल को और रंगारंग बनाया जाएगा.

Diwali 2021: महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी', लागत के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे कुम्हार

धर्मगुरु रहेंगे कार्यक्रम में शामिल
स्थापना दिवस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों के साथ सभी धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगे. सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रैक्टिस शुरू हो गई है. भोपाल में भी कई कलाकार और छात्र, प्राइवेट संस्थानों के बच्चे जो इस कार्यक्रम से जुड़े हैं ,वह प्रैक्टिस कर रहे हैं.

भोपाल। एक ओर जहां करोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में 1 नवंबर को शाम 6.30 बजे से कई कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ होगा. इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसमें उप निर्वाचन वाले जिले शामिल नहीं होंगे. कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी' अभियान थीम रखी गई है. 1 नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह में भारतीय प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे.

यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
मुख्य कार्यक्रम में गीत-संगीत होगा. डांस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी अभियान' थीम रखी गई है. जिसमें लाइट एंड साउंड शो रखा जाएगा. इसके साथ कई तरह के डांस और ड्रामा कार्यक्रम भी होंगे. कोरियोग्राफी प्रस्तुति के बाद गीत-संगीत के कार्यक्रमों से माहौल को और रंगारंग बनाया जाएगा.

Diwali 2021: महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी', लागत के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे कुम्हार

धर्मगुरु रहेंगे कार्यक्रम में शामिल
स्थापना दिवस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों के साथ सभी धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगे. सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रैक्टिस शुरू हो गई है. भोपाल में भी कई कलाकार और छात्र, प्राइवेट संस्थानों के बच्चे जो इस कार्यक्रम से जुड़े हैं ,वह प्रैक्टिस कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.