भोपाल। केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार (Union Ministry of Textiles) द्वारा विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची जारी कर दी गई है. इसमें मध्यप्रदेश की लोकप्रिय कला बाघ प्रिन्ट की महिला शिल्पकार रशीदा बी अब्दुल कादर खत्री (Rashida B Abdul Kader Khatri) का राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार वर्ष 2018 (National Merit Award 2018) के लिए चयन किया गया है.
मां की परेशानी देखकर नवश्री ने बनाई बहुउपयोगी मशीन, अब राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होगी छात्रा
बाघ प्रिन्ट की बारीक कारीगरी के लिए सम्मान
शिल्पकार रशीदा बी खत्री को यह पुरस्कार चादर पर बाघ प्रिन्ट (Tiger Print on bed Sheet) की बारीक कारीगरी के लिए प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बाघ प्रिंटिंग में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल कर आकर्षक लुक प्रदान किया है.