ETV Bharat / city

जग्गी बाबा के समर्थन में उतरी बीजेपी, कहा- बिना जांच के आरोप लगाना ठीक नहीं

जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने जग्गी बाबा पर विवादित बयान देते हुए गंभीर आरोप लगाए. जग्गी बासुदेव का बचाव करते हुए बीजेपी ने कहा है कि, बिना जांच के आरोप लगाना ठीक नहीं है.

bhopal news
आलोक संजर, पूर्व बीजेपी सांसद
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 3:27 PM IST

भोपाल। वाटर मैन राजेंद्र सिंह के नदी जोड़ो अभियान चलाने वाले जग्गी बाबा पर विवादित बयान दिया. बीजेपी जग्गी बासुदेव के समर्थन में उतर आई है. भोपाल से बीजेपी के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि, जग्गी बाबा पर किसी की व्यक्तिगत राय हो सकती है. लेकिन जग्गी बाबा नदियों को लेकर अविस्मरणीय काम कर रहे हैं.

जग्गी बाबा के समर्थन में उतरी बीजेपी

आलोक संजर ने कहा कि, जग्गी बाबा पर इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है. बीजेपी शासनकाल में जग्गी बाबा को दिए गए फंड की जांच कराने को लेकर आलोक संजर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार को जब और जैसे जो भी जांच करानी हो, वो करवा सकते हैं. हम हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं.

बता दें कि, जग्गी बाबा देशभर में नदी जोड़ो अभियान चलाते हैं, इस अभियान को लेकर बीजेपी शासन काल में राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और जग्गी बाबा को फंड भी दिया गया था. लेकिन भोपाल में आयोजित जल सम्मलेन में पहुंचे जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जग्गी बाबा पर जमकर निशाना साधा है. जिस प्रदेश की सियासत गर्माती दिख रही है.

भोपाल। वाटर मैन राजेंद्र सिंह के नदी जोड़ो अभियान चलाने वाले जग्गी बाबा पर विवादित बयान दिया. बीजेपी जग्गी बासुदेव के समर्थन में उतर आई है. भोपाल से बीजेपी के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि, जग्गी बाबा पर किसी की व्यक्तिगत राय हो सकती है. लेकिन जग्गी बाबा नदियों को लेकर अविस्मरणीय काम कर रहे हैं.

जग्गी बाबा के समर्थन में उतरी बीजेपी

आलोक संजर ने कहा कि, जग्गी बाबा पर इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है. बीजेपी शासनकाल में जग्गी बाबा को दिए गए फंड की जांच कराने को लेकर आलोक संजर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार को जब और जैसे जो भी जांच करानी हो, वो करवा सकते हैं. हम हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं.

बता दें कि, जग्गी बाबा देशभर में नदी जोड़ो अभियान चलाते हैं, इस अभियान को लेकर बीजेपी शासन काल में राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और जग्गी बाबा को फंड भी दिया गया था. लेकिन भोपाल में आयोजित जल सम्मलेन में पहुंचे जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जग्गी बाबा पर जमकर निशाना साधा है. जिस प्रदेश की सियासत गर्माती दिख रही है.

Intro:सिद्धार्थ सोनवाने, रिपोर्टर, भोपाल।

भोपाल- वाटर मैन राजेंद्र सिंह के नदी जोड़ो अभियान चलाने वाले जग्गी बाबा को फ्रॉड कहने के मामले में अब बीजेपी जग्गी बाबा के समर्थन में उतर आई है। बीजेपी का कहना है कि, उनको लेकर किसी की भी व्यक्तिगत राय हो सकती है। लेकिन जग्गी बाबा नदियों को लेकर अविस्मरणीय काम कर रहे हैं।


Body:नदी जोड़ो अभियान चलाने वाले जकी बाबा को लेकर जल पुरुष राजेंद्र सिंह के बयान के बाद बीजेपी जग्गी बाबा का समर्थन करते नजर आ रही है इस मामले को लेकर पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि जग्गी बाबा के बारे में किसी की भी व्यक्तिगत राय हो सकती है लेकिन नदियों के संरक्षण और उन्हें जोड़ने को लेकर जल्दी बाबा अविस्मरणीय काम कर रहे हैं उन पर इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है। साथ ही बीजेपी शासनकाल में जग्गी बाबा को दिए गए फंड की जांच कराने को लेकर आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जब और जैसे जो भी जांच करानी हो वह करवा सकते हैं।


Conclusion:बता दें कि जग्गी बाबा देशभर में नदी जोड़ो अभियान चलाते हैं इस अभियान को लेकर बीजेपी शासन काल में राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और जग्गी बाबा को मोटा फंड भी बीजेपी सरकार ने दिया था। अब जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि जग्गी बाबा फ्रॉड है और नदी जोड़ो अभियान के नाम पर सिर्फ फंड जमा करते हैं लेकिन इस अभियान से जुड़े कोई काम नहीं करते हैं।

बाइट- आलोक संजर, पूर्व सांसद, बीजेपी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.