भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए मध्य प्रदेश के 6 अधिकारियों को (national award for new innovation in education) राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. दिल्ली में हुए कार्यक्रम मैं वर्चुअल माध्यम से इन सभी को पुरस्कार प्रदान किए गए. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने इस पर खुशी जताते हुए सभी को बधाई दी है.
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए हुए सम्मानितभारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) ने शैक्षिक प्रशासन में नवाचार के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के छ: अधिकारियों को पुरूस्कृत किया है. यह राष्ट्रीय अवार्ड ऑनलाईन आयोजित किए गए कार्यक्रम में इन अधिकारियों को सौंपे गए. नीपा ने मध्यप्रदेश से सर्व शिक्षा अभियान के तत्कालीन डीपीसी जिला सिवनी गोपाल सिंह बघेल, तत्कालीन डीपीसी जिला हरदा आर.एस. तिवारी, तत्कालीन डीपीसी राजगढ कमल कुमार नागर, शोएब खान बीआरसीसी जिला मंदसौर, रामानुज शर्मा बीईओ/बीआरसीसी जिला अलीराजपुर और प्रवीण चन्द्र उपाध्याय बीआरसीसी जिला मण्डला का चयन किया था. ये सभी अधिकारी नई दिल्ली मैं आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में शामिल हुए. केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने सभी सम्मानित अधिकारियों को डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
एमपी के शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर राष्ट्रीय पुरुस्कार हासिल करने वाली प्रदेश के सभी छ: अधिकारियों को स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार ने बधाई और शुभकामनाएं दीं. राज्य शिक्षा केन्द्र में पदस्थ आर.एस. तिवारी तत्कालीन डीपीसी जिला हरदा को स्थानीय सभाकक्ष में सम्मानित भी किया गया.