ETV Bharat / city

बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी में 9 दिन लाॅकडाउन, कोलार बना कंटेनमेंट जोन

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 9:31 AM IST

प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सरकार ने बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी में 9 दिन का लाॅक डाउन लगा दिया है. छिंदवाड़ा में आज शाम छह बजे से और बाकी चार जिलों में नौ अप्रेल की शाम छह बजे से लाॅक डाउन शुरू होगा.

corona effect
कोरोना इफेक्ट

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा के बाद बैतूल, रतलाम, खरगोन और कटनी जिले के नगरीय क्षेत्र में नौ दिनों का लाॅक डाउन लगा दिया है. छिंदवाड़ा में आज शाम छह बजे से और बाकी चार जिलों में नौ अप्रेल की शाम छह बजे से लाॅक डाउन शुरू होगा. शाजापुर जिले में पहले ही तीन दिन का लाॅक डाउन बुधवार शाम से लगाया जा चुका है. राजधानी भोपाल में शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक लॉक डाउन घोषित किया गया है.

lockdown
लॉकडाउन की घोषणा
lockdown
लॉकडाउन की घोषणा
lockdown
लॉकडाउन की घोषणा

भोपाल के कोलार और शाहपुरा में भी लॉक डाउन

राजधानी भोपाल में शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया, कि राजधानी भोपाल का कोलार इलाका सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. जिसके चलते कोलार इलाके में नौ दिन का लॉक डाउन रहेगा, जो शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से शुरू होगा और अगले सप्ताह के सोमवार सुबह 6:00 बजे खुलेगा. जितने भी पिछले 4000 कोरोना संक्रमित मरीज शहर में आए हैं, उनमें ज्यादातर केस कोलार क्षेत्र में मिले हैं. इसीलिए कोलार क्षेत्र को पूरी तरह से कंटेंटमेंट जोन बनाया जाएगा. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाकर उन्हें आवश्यक चीजें नगर निगम की ओर से दिलाई जाएगी. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोचिंग संस्थान भी 15 दिन के लिए बंद किए जाएंगे.

lockdown
लॉकडाउन की घोषणा

भोपाल में कोलार बड़ा केंटोनमेंट जोन, लगा नौ दिन का लॉकडाउन

इन जिलों में इस तरह रहेगा टोटल लाॅक डाउन

  • प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्यू लगाया जाएगा.
  • छिंदवाड़ा के नगरीय क्षेत्र में 8 अप्रेल रात 10 बजे से 16 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक टोटल लाॅक डाउन रहेगा.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लाॅक डाउन का फैसला जिला कलेक्टर लेंगे.
  • बैतूल, रतलाम, खरगोन और कटनी जिले के नगरीय क्षेत्र में 9 अप्रेल शाम 6 बजे से लाॅक डाउन शुरू होगा, जो 17 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक प्रभावित रहेगा.
  • शाजापुर नगरीय क्षेत्र में सात अप्रैल शाम से ही तीन दिन के लिए लाॅक डाउन लगा दिया गया है.
    lockdown
    लॉकडाउन की घोषणा
    lockdown
    लॉकडाउन की घोषणा

पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय

कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालय को हफ्ते में पांच दिन ही खोलने का फैसला लिया है. रविवार के अलावा शनिवार को भी सरकारी ऑफिस बंद रखे जाएंगे. बाकी आम दिनों में सरकारी दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगे.

छिंदवाड़ा-शाजापुर में क्यों पसरा सन्नाटा, जानें लॉकडाउन की इनसाइड स्टोरी

लाॅक डाउन में इन्हें मिलेगी छूट

  • लाॅक डाउन में अन्य राज्यों से सामान की आवाजाही जारी रहेगी.
  • मेडिकल शाॅप, राशन दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक, ATM खुले रहेंगे.
  • दूध और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.
  • औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करने, उद्योगों के अधिकारियों- कर्मचारियों का आवागमन चालू रहेगा.
  • परीक्षा केन्द्र आने-जाने के लिए परीक्षार्थी और कर्मचारियों को छूट रहेगी.
  • बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले लोगों को आवागमन की छूट रहेगी.

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा के बाद बैतूल, रतलाम, खरगोन और कटनी जिले के नगरीय क्षेत्र में नौ दिनों का लाॅक डाउन लगा दिया है. छिंदवाड़ा में आज शाम छह बजे से और बाकी चार जिलों में नौ अप्रेल की शाम छह बजे से लाॅक डाउन शुरू होगा. शाजापुर जिले में पहले ही तीन दिन का लाॅक डाउन बुधवार शाम से लगाया जा चुका है. राजधानी भोपाल में शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक लॉक डाउन घोषित किया गया है.

lockdown
लॉकडाउन की घोषणा
lockdown
लॉकडाउन की घोषणा
lockdown
लॉकडाउन की घोषणा

भोपाल के कोलार और शाहपुरा में भी लॉक डाउन

राजधानी भोपाल में शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया, कि राजधानी भोपाल का कोलार इलाका सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. जिसके चलते कोलार इलाके में नौ दिन का लॉक डाउन रहेगा, जो शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से शुरू होगा और अगले सप्ताह के सोमवार सुबह 6:00 बजे खुलेगा. जितने भी पिछले 4000 कोरोना संक्रमित मरीज शहर में आए हैं, उनमें ज्यादातर केस कोलार क्षेत्र में मिले हैं. इसीलिए कोलार क्षेत्र को पूरी तरह से कंटेंटमेंट जोन बनाया जाएगा. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाकर उन्हें आवश्यक चीजें नगर निगम की ओर से दिलाई जाएगी. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोचिंग संस्थान भी 15 दिन के लिए बंद किए जाएंगे.

lockdown
लॉकडाउन की घोषणा

भोपाल में कोलार बड़ा केंटोनमेंट जोन, लगा नौ दिन का लॉकडाउन

इन जिलों में इस तरह रहेगा टोटल लाॅक डाउन

  • प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्यू लगाया जाएगा.
  • छिंदवाड़ा के नगरीय क्षेत्र में 8 अप्रेल रात 10 बजे से 16 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक टोटल लाॅक डाउन रहेगा.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लाॅक डाउन का फैसला जिला कलेक्टर लेंगे.
  • बैतूल, रतलाम, खरगोन और कटनी जिले के नगरीय क्षेत्र में 9 अप्रेल शाम 6 बजे से लाॅक डाउन शुरू होगा, जो 17 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक प्रभावित रहेगा.
  • शाजापुर नगरीय क्षेत्र में सात अप्रैल शाम से ही तीन दिन के लिए लाॅक डाउन लगा दिया गया है.
    lockdown
    लॉकडाउन की घोषणा
    lockdown
    लॉकडाउन की घोषणा

पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय

कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालय को हफ्ते में पांच दिन ही खोलने का फैसला लिया है. रविवार के अलावा शनिवार को भी सरकारी ऑफिस बंद रखे जाएंगे. बाकी आम दिनों में सरकारी दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगे.

छिंदवाड़ा-शाजापुर में क्यों पसरा सन्नाटा, जानें लॉकडाउन की इनसाइड स्टोरी

लाॅक डाउन में इन्हें मिलेगी छूट

  • लाॅक डाउन में अन्य राज्यों से सामान की आवाजाही जारी रहेगी.
  • मेडिकल शाॅप, राशन दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक, ATM खुले रहेंगे.
  • दूध और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.
  • औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करने, उद्योगों के अधिकारियों- कर्मचारियों का आवागमन चालू रहेगा.
  • परीक्षा केन्द्र आने-जाने के लिए परीक्षार्थी और कर्मचारियों को छूट रहेगी.
  • बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले लोगों को आवागमन की छूट रहेगी.
Last Updated : Apr 9, 2021, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.