ग्वालियर। कोरोना स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि 'पॉजिटिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. कुछ जिले 5 प्रतिशत के अंदर आ गए हैं. कल 7106 नए पॉजिटिव केस आये और 12 हजार 345 स्वस्थ होकर गए हैं. सीएम ने बताया कि नए केस आने में और स्वस्थ होकर घर जाने में 5 हजार का अंतर है, जो एक सुखद संकेत है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हैं बिस्तर, ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है.
- सीएम ने की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान जनता और विशेषकर ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 'किल कोरोना अभियान गांव-गांव में चल रहा है. हमारे सर्वे की टीम प्रत्येक घर जा रही है. अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी हो तो कृपया कर छिपाना नहीं तत्काल बताएं, ताकि दवाई का किट दी जा सके, टेस्ट हो सके, और तत्काल उपचार प्रारंभ किया जा सके.