ETV Bharat / city

भगोरिया हाट में लोकनृत्य पर थिरके जज साहब, अधिकारियों ने बजाई मांदल - legal literacy camp

इस लोक पर्व में आदिवासी समाज के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हो कर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं. बड़वानी में भगोरिया हाट बाजार में जमकर उत्साह देखने को मिला. सुबह से भगोरिया को लेकर नगर में खेल खिलौने सहित खाने-पीने की दुकान पर भीड़ देखने को मिली. भगोरिया के दौरान विधिक साक्षरता शिविर (Legal literacy camp) भी लगाया गया.

badwani Officers dance in Bhagoria
अधिकारियों ने बजाई मांदल, आदिवासी नृत्य पर थिरके न्यायधीश
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 12:51 PM IST

बड़वानी : इस समय जनजातिय बहुल जिलों में भगोरिया हाट (Bhagoria Haat Bazar) बाजार में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से भगोरिया को लेकर नगर में खेल-खिलौने सहित खाने-पीने की दुकान पर भीड़ देखने को मिली. जुनझिरा में आयोजित भगोरिया हाट बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पर्व में आदिवासी समाज के साथ-साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों के साथ उमंग में नजर आए. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ढोल-मांदल बजाई और जनजातीय बंधुओं के साथ लोकनृत्य (Bhagoria folk dance) किया.

आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर : भगोरिया के दौरान विधिक साक्षरता शिविर (Legal literacy camp) भी लगाया गया. जिसमें न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को उनके हित में बनाए गये कानूनों की जानकारी दी. इस दौरान अतिथियों को परंपरानुसार साफा बांध कर स्वागत किया गया. शिविर के दौरान ग्रामीणों को कानूनी प्रकरण में निःशुल्क सहायता प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी ( District Legal Services Authority, Barwani ) से संपर्क करने की बात कही गई.

badwani Officers dance in Bhagoria
अधिकारियों ने बजाई मांदल, आदिवासी नृत्य पर थिरके न्यायधीश

पेम्पलेट का वितरण : शिविर में आदिवासियों के अधिकार (Rights of tribals), पीड़ित प्रतिकर योजना (Victim compensation scheme), विद्युत जल (electric water problem) की समस्या, लोक उपयोगी सेवाओं (public welfare scheme) के लिए लोक अदालत (Lok Adalat camp) की जानकारी, निशुल्क विधिक सहायता सलाह योजना (Free legal aid advice scheme), घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण (domestic violence protection) , लैंगिक अपराधों से संरक्षण, महिला अधिकार (women's rights) सहित शासन की जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट भी वितरित किए गए.

बड़वानी : इस समय जनजातिय बहुल जिलों में भगोरिया हाट (Bhagoria Haat Bazar) बाजार में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से भगोरिया को लेकर नगर में खेल-खिलौने सहित खाने-पीने की दुकान पर भीड़ देखने को मिली. जुनझिरा में आयोजित भगोरिया हाट बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पर्व में आदिवासी समाज के साथ-साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों के साथ उमंग में नजर आए. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ढोल-मांदल बजाई और जनजातीय बंधुओं के साथ लोकनृत्य (Bhagoria folk dance) किया.

आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर : भगोरिया के दौरान विधिक साक्षरता शिविर (Legal literacy camp) भी लगाया गया. जिसमें न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को उनके हित में बनाए गये कानूनों की जानकारी दी. इस दौरान अतिथियों को परंपरानुसार साफा बांध कर स्वागत किया गया. शिविर के दौरान ग्रामीणों को कानूनी प्रकरण में निःशुल्क सहायता प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी ( District Legal Services Authority, Barwani ) से संपर्क करने की बात कही गई.

badwani Officers dance in Bhagoria
अधिकारियों ने बजाई मांदल, आदिवासी नृत्य पर थिरके न्यायधीश

पेम्पलेट का वितरण : शिविर में आदिवासियों के अधिकार (Rights of tribals), पीड़ित प्रतिकर योजना (Victim compensation scheme), विद्युत जल (electric water problem) की समस्या, लोक उपयोगी सेवाओं (public welfare scheme) के लिए लोक अदालत (Lok Adalat camp) की जानकारी, निशुल्क विधिक सहायता सलाह योजना (Free legal aid advice scheme), घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण (domestic violence protection) , लैंगिक अपराधों से संरक्षण, महिला अधिकार (women's rights) सहित शासन की जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट भी वितरित किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.