ETV Bharat / city

इंदिरा के 'तीसरे बेटे' के हाथ कांग्रेस की कमान! अहमद पटेल के निधन के बाद अहम किरदार में कमलनाथ - कमलनाथ अपडेट न्यूज

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में होने वाले अहम बदलावों को लेकर चर्चा है. माना जा रहा है कि संगठन में अहम बदलाव के तौर पर कमलनाथ जो खुद को कई बार इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कह चुके हैं को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस में कमलनाथ की भूमिका को भी काफी अहम माना जा रहा है.

kamalnath-advice-and-meeting-with-sonia-gandhi
इंदिरा गांधी का 'तीसरा बेटा' संभालेगा कांग्रेस की कमान
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:37 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) कांग्रेस के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. ईटीवी भारत ने गुरूवार को बताया था कि कमलनाथ को जल्द ही कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है. जबकि राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. कमलनाथ ने दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी से मुलाकात भी की थी. नई जिम्मेदारी मिलने की सुगबुहागट के बीच कमलनाथ भी एक्टिव दिखाई देने लगे हैं.

पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म करने में निभाई भूमिका

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी और कमलनाथ के बीच हुई बैठक में मुख्य मुद्दा पंजाब कांग्रेस की कलह ही था. सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ ने इस पर सोनिया गांधी को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाता है तो कैप्टन और सिद्धू के गुटों के बीच की जंग और बढ़ सकती है. कमलनाथ पंजाब कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में कमलनाथ की सलाह कांग्रेस नेतृत्व के लिए अहम मानी जा रही है, हालांकि अभी तक इस पूरे विवाद का अंत नहीं हुआ है.

अहमद पटेल के बाद अहम भूमिका में है कमलनाथ

कांग्रेस संगठन में अहमद पटेल के जाने के बाद से कमलनाथ अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. दो दिन पहले प्रशांत किशोर और राहुल गांधी की मुलाकात में भी कमलनाथ की अहम भूमिका थी. इससे पहले जी20 को लेकर हुए विवाद में भी कमलनाथ अहम भूमिका निभा चुके हैं. इसलिए माना जा रहा है कि कमलनाथ को जल्द ही कांग्रेस में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा

चर्चा है कि कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) भी बनाया जा सकता है., हालांकि, पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) कांग्रेस के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. ईटीवी भारत ने गुरूवार को बताया था कि कमलनाथ को जल्द ही कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है. जबकि राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. कमलनाथ ने दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी से मुलाकात भी की थी. नई जिम्मेदारी मिलने की सुगबुहागट के बीच कमलनाथ भी एक्टिव दिखाई देने लगे हैं.

पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म करने में निभाई भूमिका

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी और कमलनाथ के बीच हुई बैठक में मुख्य मुद्दा पंजाब कांग्रेस की कलह ही था. सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ ने इस पर सोनिया गांधी को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाता है तो कैप्टन और सिद्धू के गुटों के बीच की जंग और बढ़ सकती है. कमलनाथ पंजाब कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में कमलनाथ की सलाह कांग्रेस नेतृत्व के लिए अहम मानी जा रही है, हालांकि अभी तक इस पूरे विवाद का अंत नहीं हुआ है.

अहमद पटेल के बाद अहम भूमिका में है कमलनाथ

कांग्रेस संगठन में अहमद पटेल के जाने के बाद से कमलनाथ अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. दो दिन पहले प्रशांत किशोर और राहुल गांधी की मुलाकात में भी कमलनाथ की अहम भूमिका थी. इससे पहले जी20 को लेकर हुए विवाद में भी कमलनाथ अहम भूमिका निभा चुके हैं. इसलिए माना जा रहा है कि कमलनाथ को जल्द ही कांग्रेस में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा

चर्चा है कि कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) भी बनाया जा सकता है., हालांकि, पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.