भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने मध्याह्न भोजन की महिला रसोईयों के मानदेय को लेकर ये पत्र लिखा है.
- कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र
बता दें कि पिछले 7 महीनों से इन महिला रसोईयों को मानदेय नहीं मिला है. जिस पर चिन्ता जताते हुए महिला रसोईयों के पक्ष में कमलनाथ ने ये पत्र लिखा है. इस पत्र में कमलनाथ ने लिखा है कि 'महिला रसोइयों को पिछले 7 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है उसकी वजह से महिलाओं और उनके परिवारों का जीवन यापन दूभर हो गया है."
- महिलाओं का गुजारा करना मुश्किल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र में आगे लिखा, कि मानदेय न मिलने से महिला और उनके परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है. इस योजना में मानदेय भुगतान के लिए केंद्र से राशि भी प्राप्त हो गई है, लेकिन राज्य सरकार ने राज्य अंश की पूर्ति नहीं की है. इसकी वजह से कम वेतन वाली महिलाओं का मानदेय जुलाई 2020 से लंबित है. 7 माह से लगातार मानदेय न मिलने के कारण इस महंगाई के दौर में उनके सामने संकट खड़ा हो गया है.
छात्रों की फीस भरने के लिए कमलनाथ, नकुलनाथ आए आगे, बांटे चेक
कमलनाथ ने पत्र में आग्रह किया है कि इस विषय की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन जल्द निर्णय ले और महिला रसोइयों को मानदेय वितरण करे. ताकि वे अपने परिवार को पालने के साथ ही अपना काम भी समर्पित भाव से कर सकें.