लखनऊ/भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) अब काफी करीब है. ऐसे में संगठन को मजबूत करने व कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित 'प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन' को संबोधित किया. प्रदेश भर से इस सम्मेलन में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे थे.
इस मौके पर कमलनाथ ने कहा- जब मैं जवान हुआ करता था तब यहां पर आता था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं हो गया है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. अभी भी मैं बूढ़ा नहीं हुआ, मैं जवान हूं. कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जो दिल जोड़ती है, संबंध जोड़ती है, धर्म जोड़ती है. हमारी शुरू से ही जोड़ने की संस्कृति रही है. आज हम घर में सुरक्षित बैठे हैं, ये देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की देन है. उन्होंने ही सेना का गठन किया था. संविधान भले ही डॉ. भीमराव अंबेडकर ने तैयार किया हो, लेकिन जवाहरलाल नेहरू का भी योगदान है. आज हमें तय करना है कि हमें मोदी के साथ चलना है या फिर देश के साथ.
आरक्षण पर बहस, आमने सामने आए कमलनाथ-शिवराज, cm का दावा दे के रहेंगे रिजर्वेशन, अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार
उत्तर प्रदेश में किसान परेशान है, नौजवान परेशान
कमलनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश में किसान परेशान है, नौजवान परेशान है. किसानों के लिए दिल्ली, भोपाल से कुछ नहीं आता है. उत्तर प्रदेश में किसानों के हाथ मजबूत करने होंगे. नौजवानों को उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं मिल रहा है. उनका भविष्य अंधेरे में है. मोदी के पास इसका जवाब नहीं है. मोदी ने किसान की बात नहीं की. मोदी ने 15 लाख की बात नहीं की. मोदी ने राष्ट्रवाद की बात की, सर्जिकल स्ट्राइक की बात की. मुझे आज तक सर्जिकल स्ट्राइक समझ नहीं आई. मोदी मुझे किसी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम बता दें, तो मैं जान जाऊं.
मैंने कभी मध्य प्रदेश का सौदा नहीं किया- कमलनाथ
मध्य प्रदेश के लोगों से पूछना कि कांग्रेस का कार्यकाल कैसा रहा. मैंने कभी मध्य प्रदेश का सौदा नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास संगठन तक नहीं हुआ करता था, मैं उस उत्तर प्रदेश को जानता हूं. हमें तैयार होने की जरूरत है और समझने की भी पूरी जरूरत है. राजनीति बहुत ही स्थानीय हो गई है. अब हम एक घर में नहीं बता सकते हैं कि कौन सदस्य किसे वोट करेगा. यह हमारे सामने चुनौती है. हमें स्थानीय संगठन बनाने की जरूरत है. हमने मध्य प्रदेश में मंडल और सेक्टर बनाए. इसका परिणाम यह हुआ कि हम उपचुनाव में जीते. एक ऐसी जगह जहां पर 35 सालों से पार्टी नहीं जीती थी, वहां पर और सेक्टर और मंडल की वजह से हम जीते.
उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने माहौल बना दिया है
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने माहौल बना दिया है, लेकिन संगठन, यूथ कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के अध्यक्षों को बनाना है. जब हम स्थानीय संगठन बनाएंगे तभी सब कुछ बेहतर होगा. एक बूथ 20 यूथ बनाइए. कांग्रेस के यूथ अध्यक्ष कम से कम 20 बूथ बनाएं. एनएसयूआई का दायित्व है जितने कॉलेज हैं उनमें मीटिंग करें. कांग्रेस सेवादल ने मध्यप्रदेश में अच्छा काम किया था. सेवा दल की सलामी से परिणाम नहीं आएंगे. मध्यप्रदेश में हमने बाल कांग्रेस की शुरुआत की है. उसमें 15 से 20 साल तक के बच्चे जुड़ रहे हैं. उनके अध्यक्ष नहीं कैप्टन होते हैं. यहां पर भी बाल कांग्रेस बनाने की आवश्यकता है. एक बालक भी 10 युवकों को जोड़ेगा तो संगठन खड़ा हो जाएगा.
'बाल कांग्रेस' पर 'व्यस्क' राजनीति! बाल आयोग ने गठन पर जताई आपत्ति, तो कांग्रेस बोली- राष्ट्रीय विचारों से कराएंगे अवगत
उत्तर प्रदेश ने देश को हर समय दिशा दिखाई
लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए यह माना कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन कमजोर है, लेकिन इसे मजबूत करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में सुधार आएगा. आज सच्चाई का साथ देंगे उत्तर प्रदेश के मतदाता. कमलनाथ ने कहा कि संगठन कमजोर है इसमें कोई शक नहीं है. संगठन की मजबूती के लिए प्रियंका गांधी लगातार प्रयास कर रही हैं. मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश ने देश को हर समय दिशा दिखाई है. अब उत्तर प्रदेश सच्चाई दिखाएगा.
विपक्षी दलों के नेताओं के घर पर सीबीआई और ईडी के छापे
उत्तर प्रदेश में महिलाओं को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 50% महिलाएं हैं, प्रियंका जी ने महिलाओं के लिए घोषणा की है. महिलाओं ने अपने देश की दिशा तय करने में बड़ा रोल निभाया है. कांग्रेस का रिजल्ट बहुत अच्छा रहने वाला है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जीतेगी. विपक्षी दलों के नेताओं के घर पर सीबीआई और ईडी के छापे के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इनके पास पुलिस और पैसा ही बचा है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को 1000 करोड़ की सौगात देने की घोषणा की है. इस पर कमलनाथ ने कहा कि यह घोषणाएं सिर्फ गुमराह करने की राजनीति है, पूरा देश इसे समझ रहा है.