ETV Bharat / city

भोपाल: एक बाप ऐसा, जो अपने बेटे को नहीं बनने देना चाहता पिता, पढ़िए पूरा मामला

भोपाल की फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला आया है, जहां एक पिता अपने ही बेटे को बाप नहीं बनने देना चाहता, जाने पिता के जिद का कारण..

Kalyugi father does not want his son become father
भोपाल की फैमिली कोर्ट
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:47 PM IST

भोपाल। फैमिली कोर्ट में परामर्श के लिए आये दिन अजीबों गरीब मामले सामने आते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं, जो लोगों को अचंभित कर देते हैं. ऐसा ही एक केस सामने आया है, भोपाल के फैमिली कोर्ट में, जहां एक व्यक्ति अपने बेटे को ही बाप बनने से रोक रहा है.पिता ने अपने बेटे को साफ तौर पर बोल दिया है कि अगर वह बच्चा पैदा करता है, तो वे उसे अपने संपत्ति से बेदखल कर देगा.

पिता बेटे को नहीं बनने दे रहा बाप

67 वर्षीय रिटायर अधिकारी की पत्नी का देहान्त हो चुका है. 7 साल पहले उनके इकलौते बेटे की शादी बहुत धूमधाम से हुई, लेकिन शादी के 7 साल बाद भी बेटा पिता का सुख प्राप्त नहीं कर पाया, वजह कोई मेडिकल इश्यू नहीं बल्कि अपने ही पिता की ज़िद है.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों पत्नी के लिए परिवार से लड़ रहा पति, प्रॉपर्टी में हक दिलाने पहुंचा कोर्ट

काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि इस मामले की काउंसलिंग के लिए 40 वर्षीय युवक उनके पास आया है. युवक ने काउंसलर को बताया कि उसके पिता उसे संतान न लाने के लिए धमकी दे रहे हैं, पिता का कहना है, कि अगर घर बच्चा आया, तो बहू बेटों को संपत्ति से बाहर कर देंगे.

आखिर क्यों एक पिता कर रहा ऐसी जिद ?

मामले में जब 67 वर्षीय रिटायर अधिकारी की काउंसलिंग हुई, तो उन्होंने बताया कि अगर बहू-बेटे को बच्चा हो जाता है, तो वो अपने सास-ससुर, माता-पिता को भूल जाते हैं और बच्चा आने के बाद वो अपने ही मां-बाप को आश्रम भेज देते हैं. पिता का कहना है कि उनका बेटा भी घर में बच्चा आने के बाद अपने पिता को भूल जाएगा.

ये भी पढ़ें- रिश्तों में दरार बना लूडो, फैमिली कोर्ट में आमने-सामने बाप-बेटी

इनकम कम होने के चलते दबाव में बेटा
बेटे का कहना है कि उसकी आये 30 हज़ार रुपये है. अगर वो पापा की मर्ज़ी के बिना आगे परिवार बढ़ाना चाहे भी तो इतनी कम कमाई में घर का किराया और बीवी बच्चों को पालना मुश्किल है. बेटा चाहता है कि पिता उसपर भरोसा करें कि बच्चा होने के बाद भी वो अपने पिता ख्याल रखेंगे.

काउंसलर के समझाने के बावजूद नहीं मान रहे पिता
काउंसलर की लाख समझाइश के बाद भी पिता ने घर मे बच्चे के आने से मना किया, अब बहू-बेटों में विवाद शुरू हो गया है. पत्नी बच्चा चाहती है, लेकिन बेटा पिता की ज़िद के चलते मजबूर है, और इसी वजह से अच्छा खासा हंसता खेलता परिवार, पिता की ज़िद के चलते बिखरने की तादाद पर आ गया है.

भोपाल। फैमिली कोर्ट में परामर्श के लिए आये दिन अजीबों गरीब मामले सामने आते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं, जो लोगों को अचंभित कर देते हैं. ऐसा ही एक केस सामने आया है, भोपाल के फैमिली कोर्ट में, जहां एक व्यक्ति अपने बेटे को ही बाप बनने से रोक रहा है.पिता ने अपने बेटे को साफ तौर पर बोल दिया है कि अगर वह बच्चा पैदा करता है, तो वे उसे अपने संपत्ति से बेदखल कर देगा.

पिता बेटे को नहीं बनने दे रहा बाप

67 वर्षीय रिटायर अधिकारी की पत्नी का देहान्त हो चुका है. 7 साल पहले उनके इकलौते बेटे की शादी बहुत धूमधाम से हुई, लेकिन शादी के 7 साल बाद भी बेटा पिता का सुख प्राप्त नहीं कर पाया, वजह कोई मेडिकल इश्यू नहीं बल्कि अपने ही पिता की ज़िद है.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों पत्नी के लिए परिवार से लड़ रहा पति, प्रॉपर्टी में हक दिलाने पहुंचा कोर्ट

काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि इस मामले की काउंसलिंग के लिए 40 वर्षीय युवक उनके पास आया है. युवक ने काउंसलर को बताया कि उसके पिता उसे संतान न लाने के लिए धमकी दे रहे हैं, पिता का कहना है, कि अगर घर बच्चा आया, तो बहू बेटों को संपत्ति से बाहर कर देंगे.

आखिर क्यों एक पिता कर रहा ऐसी जिद ?

मामले में जब 67 वर्षीय रिटायर अधिकारी की काउंसलिंग हुई, तो उन्होंने बताया कि अगर बहू-बेटे को बच्चा हो जाता है, तो वो अपने सास-ससुर, माता-पिता को भूल जाते हैं और बच्चा आने के बाद वो अपने ही मां-बाप को आश्रम भेज देते हैं. पिता का कहना है कि उनका बेटा भी घर में बच्चा आने के बाद अपने पिता को भूल जाएगा.

ये भी पढ़ें- रिश्तों में दरार बना लूडो, फैमिली कोर्ट में आमने-सामने बाप-बेटी

इनकम कम होने के चलते दबाव में बेटा
बेटे का कहना है कि उसकी आये 30 हज़ार रुपये है. अगर वो पापा की मर्ज़ी के बिना आगे परिवार बढ़ाना चाहे भी तो इतनी कम कमाई में घर का किराया और बीवी बच्चों को पालना मुश्किल है. बेटा चाहता है कि पिता उसपर भरोसा करें कि बच्चा होने के बाद भी वो अपने पिता ख्याल रखेंगे.

काउंसलर के समझाने के बावजूद नहीं मान रहे पिता
काउंसलर की लाख समझाइश के बाद भी पिता ने घर मे बच्चे के आने से मना किया, अब बहू-बेटों में विवाद शुरू हो गया है. पत्नी बच्चा चाहती है, लेकिन बेटा पिता की ज़िद के चलते मजबूर है, और इसी वजह से अच्छा खासा हंसता खेलता परिवार, पिता की ज़िद के चलते बिखरने की तादाद पर आ गया है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.