भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के पतन को लेकर जो कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है, उस पर जमकर सियासत शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि आज कांग्रेस के वो आरोप सिद्ध हो गए, जो कांग्रेस कहा करती थी कि बीजेपी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने का षडयंत्र रच रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बुधवार को बयान दिया था कि मध्य प्रदेश की सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिराई है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा कहते हैं, ''कांग्रेस लगातार कहती रही है कि बीजेपी सरकार गिराने की साजिश रच रही है. हमने यह भी बताया कि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि नंबर 1 और 2 कहे तो हम सरकार गिरा देंगे. हम लगातार सवाल पूछते रहे कि कांग्रेस की जो संवैधानिक सरकार थी, जो जनता द्वारा चुनी गई थी, वह सरकार क्यों गिराई ? कौन सा नंबर 1 और 2 था, जिसमें सरकार गिराने का इशारा किया है. आज बीजेपी के आलाकमान के ऊपर उनके ही कैलाश विजयवर्गीय ने खुलासा किया है कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के इशारे पर सरकार गिराई गई. लोकतंत्र की हत्या करने का काम जो बीजेपी ने किया है, उसका खुलासा स्वयं कैलाश विजयवर्गीय ने कर दिया है.''
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने दिया था बयान
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा गिराए जाने का बयान बुधवार को इंदौर में दिया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे, उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिराई थी.
कैलाश विजयवर्गीय का बयान आते ही हमलावर हुई कांग्रेस
कमलनाथ सरकार गिराने के कैलाश विजयवर्गीय का बयान आते ही कांग्रेस बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के उन आरोपों को सिद्ध कर दिया है, जो कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर कांग्रेस लगाती आई है.