ईटीवी भारत डेस्क : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बृहस्पति (Jupiter) ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. 20 नवंबर 2021 से बृहस्पति मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. इस बार 2022 का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है. विक्रम संवत 2079 भी शनिवार से ही प्रारंभ हो रहा है इस वजह से प्रजा में खुशहाली तो आएगी, लेकिन कई प्रकार की विपत्ति का भी सामना करना पड़ेगा. शनिदेव मकर राशि में तथा देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में रहेंगे, दोनों ही राशियां शनि की राशियां है यानि 2022 शनि प्रधान वर्ष रहने वाला है.
कालपुरुष की कुंडली के अनुसार गुरु ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे (Jupiter transit in aqurius 2021) जिसे लाभ का भाव का माना जाता है. गुरु को भाग्य, समृद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है. वर्ष 2022 में हमारा भविष्य कैसा रहने वाला है.क्या आने साल 2022 में हमारे सपने पूरे होंगे! हमारे जीवन से जुड़ी समस्याएं हल होंगी या नहीं. तो आइए जानते हैं कि गुरु राशि परिवर्तन (Guru Rashi Parivartan November to April 2022) का सभी 12 राशियों पर असर.
मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
गुरु मेष राशि से एकादश भाव में गोचर करेगा. आपके स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सुधार होगा. (jupiter transit in aqurius 2021) आप अपने घरेलू जीवन में सामंजस्य देखेंगे. आपको पर्याप्त अवसर मिलने की उम्मीद है...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में मेष राशि पर असर और उपाय
वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
गुरु वृष राशि से दशम भाव में गोचर (Guru Rashi Parivartan November to April 2022) करेगा, आप अपने पेशे में बदलाव की संभावना रखेंगे...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में वृषभ राशि पर असर और उपाय
मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
गुरु आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेगा, मिथुन राशि के जातकों के लिए आने वाला समय अनुकूल रहेगा. गुरु की यह स्थिति आपके भाग्य और शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम देगी...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का 2022 में मिथुन राशि पर असर और उपाय
कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
गुरु आपकी राशि कर्क से अष्टम भाव (Jupiter transit in Aquarius 2021) में गोचर करेगा. आप सुस्त और अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं. बृहस्पति जीवन के कई क्षेत्रों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में कर्क राशि पर असर और उपाय
सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ रहने वाला है, गुरु सिंह राशि से सप्तम भाव में (guru rashi parivartan november 2021) गोचर करेगा. सेहत के मामले में आपको खानपान के साथ कसरत करने की भी सलाह दी जाती है...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का 2022 में सिंह राशि पर असर और उपाय
कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
गुरु कन्या राशि से छठे भाव में गोचर करेगा, कन्या राशि के जातकों के लिए ये समय कुछ खास नहीं रहेगा. गुरु का यह गोचर आपके जीवन में मिले-जुले परिणाम दिखाएगा. पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं के मामले में आपको राहत मिलेगी फिर भी...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का 2022 में कन्या राशि पर असर और उपाय
तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
गुरु तुला राशि से पंचम भाव में गोचर करेगा, इस गोचर के (Jupiter transit in Aquarius 2021) प्रभाव से आपकी लव लाइफ काफी शानदार रहेगी. आर्थिक रूप से, यह गोचर आपके लिए आय के...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का 2022 में तुला राशि पर असर और उपाय
वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
गुरु वृश्चिक राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेगा. बृहस्पति का गोचर चतुर्थ (Guru Rashi Parivartan November to April 2022) सुख स्थान में होने जा रहा है, गुरु का यह गोचर आपके जीवन में मिले-जुले परिणाम देगा...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का 2022 में वृश्चिक राशि पर असर और उपाय
धनु (Sagittarius) राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
गुरु धनु राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा, बृहस्पति का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहने की उम्मीद है. आपको खांसी और सर्दी से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सावधान रहना चाहिए...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में धनु राशि पर असर और उपाय
मकर (Capricorn) राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
गुरु का गोचर मकर राशि के दूसरे भाव में (Guru Rashi Parivartan November to April 2022) होगा, जो आपके लिए बहुत ही अनुकूल समय होगा. आने वाला समय आपके लिए सकारात्मकता से भरा रहेगा, इस दौरान आपकी...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में मकर राशि पर असर और उपाय
कुम्भ (Aquarius) राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बृहस्पति आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करेगा, जो आपके लिए बहुत ही शुभ, अनुकूल और लाभकारी रहेगा. यदि आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में जीवन साथी या लव पार्टनर की एंट्री हो सकती है. आपके परिवार में...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में कुंभ राशि पर असर और उपाय
मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
गुरु आपकी राशि मीन से बारहवें भाव में गोचर (Jupiter transit in Aquarius 2021) करेगा, गुरु का यह गोचर आपके जीवन में मिले-जुले परिणाम देगा. आपके खर्चों में वृद्धि होगी, किसी विदेशी स्रोत से लाभ जरूर मिल सकता है...विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में मीन राशि पर असर और उपाय