ETV Bharat / city

किसानों के नाम पर सरकार गिराने वाले सिंधिया को जनता माफ नहीं करेगी: जीतू पटवारी

ग्वालियर दौरे पर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के निशाने पर हैं, अब जीतू पटवारी ने उन पर निशाना साधा है...पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:46 PM IST

jeetu-patwari
जीतू पटवारी ने साधा सिंधिया पर निशाना

भोपाल। कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे, इस दौरान उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''जब कांग्रेस की सरकार थी तो कहते थे कि किसानों के हक के लिए सड़कों पर उतर जाऊंगा, लेकिन आज खुद वह उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने किसानों के साथ छलावा किया है. लेकिन अब खुद की सरकार में रहते हुए सिंधिया कुछ नहीं कर पा रहे हैं और शायद यही वजह है कि डर के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सुरक्षा कवच के बीच ग्वालियर पहुंचे हैं.''

जीतू पटवारी ने साधा सिंधिया पर निशाना

जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी की बात करने वाले सिंधिया अब किसानों के साथ ही धोखा करने वाली सरकार के साथ हैं. किसानों को बिजली मिल रही थी. लेकिन अब सरकार बदलने के बाद सब बंद हो गया है.''

प्रदेशभर में गणेश पंडालों पर रोक लगाने वाली सरकार पर निशाना साधते हुए पटवारी ने कहा कि जहां गणेश उत्सव को लेकर पंडालों पर प्रतिबंध है. ऐसे में खुद शिवराज अपने आप को भगवान से बड़ा मानते हैं. ग्वालियर में हो रहे कार्यक्रमों में बड़े-बड़े पंडाल लगाना कितना सही है. जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण सरकार के 6 मंत्री संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में आम आदमी के लिए प्रतिबंध है और सरकार के लिए सब कामों में छूट मिली है.''

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैं, इस दौरान वह विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी विधायकों और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ले रहे हैं.

भोपाल। कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे, इस दौरान उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''जब कांग्रेस की सरकार थी तो कहते थे कि किसानों के हक के लिए सड़कों पर उतर जाऊंगा, लेकिन आज खुद वह उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने किसानों के साथ छलावा किया है. लेकिन अब खुद की सरकार में रहते हुए सिंधिया कुछ नहीं कर पा रहे हैं और शायद यही वजह है कि डर के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सुरक्षा कवच के बीच ग्वालियर पहुंचे हैं.''

जीतू पटवारी ने साधा सिंधिया पर निशाना

जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी की बात करने वाले सिंधिया अब किसानों के साथ ही धोखा करने वाली सरकार के साथ हैं. किसानों को बिजली मिल रही थी. लेकिन अब सरकार बदलने के बाद सब बंद हो गया है.''

प्रदेशभर में गणेश पंडालों पर रोक लगाने वाली सरकार पर निशाना साधते हुए पटवारी ने कहा कि जहां गणेश उत्सव को लेकर पंडालों पर प्रतिबंध है. ऐसे में खुद शिवराज अपने आप को भगवान से बड़ा मानते हैं. ग्वालियर में हो रहे कार्यक्रमों में बड़े-बड़े पंडाल लगाना कितना सही है. जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण सरकार के 6 मंत्री संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में आम आदमी के लिए प्रतिबंध है और सरकार के लिए सब कामों में छूट मिली है.''

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैं, इस दौरान वह विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी विधायकों और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.