ETV Bharat / city

जबलपुर मे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नकल करने वाला गिरफ्तार - abusive acting pm modi amit shah

जबलपुर के एक युवक को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नकल करते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. युवक के खिलाफ ओमती थाने प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Jabalpur News
पीएम मोदी की मिमिक्री
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:48 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नकल करते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है. युवक पर प्रधानमंत्री के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले आदिल खान नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नकल कर रहा है. साथ ही कथित तौर अपमानजनक बात भी कह रहा है. इस मामले में ओमती थाने के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


- बताया गया है कि आदिल अपने मित्रों के बीच यह नकल कर रहा था. तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मिमिक्री करने पर गिरफ्तारी : ओमती थाने के प्रभारी एसपीएस बघेल ने संवाददाताओं को बताया कि, वीडियो आज मेरे संज्ञान में आया. मैंने भी वीडियो देखे। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया. मिमिक्री करने वाले युवक की पहचान छोटी ओमती निवासी आदिल अली के रूप में हुई है. उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

-आईएएनएस

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नकल करते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है. युवक पर प्रधानमंत्री के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले आदिल खान नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नकल कर रहा है. साथ ही कथित तौर अपमानजनक बात भी कह रहा है. इस मामले में ओमती थाने के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


- बताया गया है कि आदिल अपने मित्रों के बीच यह नकल कर रहा था. तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मिमिक्री करने पर गिरफ्तारी : ओमती थाने के प्रभारी एसपीएस बघेल ने संवाददाताओं को बताया कि, वीडियो आज मेरे संज्ञान में आया. मैंने भी वीडियो देखे। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया. मिमिक्री करने वाले युवक की पहचान छोटी ओमती निवासी आदिल अली के रूप में हुई है. उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.