ETV Bharat / city

IRCTC Tatkal Rail Ticket : तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अपनाएं खास तरीका, आसानी से मिलेगी ट्रेन में कंफर्म सीट

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 7:39 PM IST

अगर आप रेल यात्रा करते हैं और आपको कंफर्म टिकट लेने में परेशानी होती है. तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा बताए गए कुछ आसान तरीके को फॉलो कर तत्काल ट्रेन का कंफर्म टिकट ले सकते हैं.

Indian Rail
भारतीय रेल

भोपाल। हर रोज लाखों की तादाद में लोग रेल से यात्रा करते हैं. कई बार यात्रा से पहले कंफर्म टिकट ना मिलने से कई लोग परेशान भी रहते हैं. इससे परेशान लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट सर्विस की शुरुआत की थी. 3 एसी और उससे ऊपर की क्लास में बुकिंग करने के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होती है. काउंटर के अलावा तत्काल टिकट ऑनलाइन भी बुक किए जा सकते हैं, लेकिन अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कुछ आसान तरीके भी दे दिए हैं जिसके जरिए तत्काल ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया जा सकता है.

टिकट बुक करने की टिप्स: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर सबसे पहले आपको एक आईआरसीटीसी अकाउंट बनाएं. आईआरसीटीसी खाता सेटअप करने के बाद एक मास्टर लिस्ट बनाएं. यह उन यात्रियों की एक सूची है, जिसे अपनी प्रोफाइल में प्री-स्टोर किया जा सकता है. माई प्रोफाइल सेक्शन में आप ड्रॉप डाउन में आपको मास्टर लिस्ट दिखेगी. इस पर क्लिक करें फिर इस पेज पर यात्री का नाम, आयु, लिंग, जन्म वरीयता, वरिष्ठ नागरिक, आईडी कार्ड प्रकार और आईडी कार्ड नंबर जैसे विवरण भरें. डिटेल्स को सेव करने के बाद Add Passenger पर क्लिक करें.

छोटी लाइन की बड़ी कहानी भाग-3: अकाल के दौर में खुशियां बरसाती छुक-छुक करती चली 'नैनो' ट्रेन

मास्टर लिस्ट और यात्रा लिस्ट का उपयोग: अब मास्टर लिस्ट के बाद एक यात्रा सूची बनाएं. यह My Profile के ड्रॉप डाउन में मिलेगा. यह लिस्ट मास्टर लिस्ट बनाने के बाद ही बनाई जा सकती है. इस मास्टरलिस्ट फीचर से आप कम समय में अपनी यात्रा संबंधी जानकारी भर सकते हैं और ये जानकारी बार-बार भरने की प्रक्रिया से बच जाएंगे. यात्रा लिस्ट पेज पर सूची का नाम और विवरण पूछा जाएगा. इसके बाद मास्टर लिस्ट में से यात्री का नाम चुनने का विकल्प होगा. उन यात्रियों के नाम चुनें, जिन्हें आप उस लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं. ट्रेन सूची के ऊपर, आपको सामान्य, प्रीमियम तत्काल, महिलाओं और तत्काल के लिए रेडियो बटन दिखाई देंगे. अब इंस्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद आप जिस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, उस ट्रेन के किसी एक कोच को चुनें. जब तत्काल बुकिंग का समय शुरू हो जाए तो अपनी सीट बुक कर लें.

भोपाल। हर रोज लाखों की तादाद में लोग रेल से यात्रा करते हैं. कई बार यात्रा से पहले कंफर्म टिकट ना मिलने से कई लोग परेशान भी रहते हैं. इससे परेशान लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट सर्विस की शुरुआत की थी. 3 एसी और उससे ऊपर की क्लास में बुकिंग करने के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होती है. काउंटर के अलावा तत्काल टिकट ऑनलाइन भी बुक किए जा सकते हैं, लेकिन अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कुछ आसान तरीके भी दे दिए हैं जिसके जरिए तत्काल ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया जा सकता है.

टिकट बुक करने की टिप्स: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर सबसे पहले आपको एक आईआरसीटीसी अकाउंट बनाएं. आईआरसीटीसी खाता सेटअप करने के बाद एक मास्टर लिस्ट बनाएं. यह उन यात्रियों की एक सूची है, जिसे अपनी प्रोफाइल में प्री-स्टोर किया जा सकता है. माई प्रोफाइल सेक्शन में आप ड्रॉप डाउन में आपको मास्टर लिस्ट दिखेगी. इस पर क्लिक करें फिर इस पेज पर यात्री का नाम, आयु, लिंग, जन्म वरीयता, वरिष्ठ नागरिक, आईडी कार्ड प्रकार और आईडी कार्ड नंबर जैसे विवरण भरें. डिटेल्स को सेव करने के बाद Add Passenger पर क्लिक करें.

छोटी लाइन की बड़ी कहानी भाग-3: अकाल के दौर में खुशियां बरसाती छुक-छुक करती चली 'नैनो' ट्रेन

मास्टर लिस्ट और यात्रा लिस्ट का उपयोग: अब मास्टर लिस्ट के बाद एक यात्रा सूची बनाएं. यह My Profile के ड्रॉप डाउन में मिलेगा. यह लिस्ट मास्टर लिस्ट बनाने के बाद ही बनाई जा सकती है. इस मास्टरलिस्ट फीचर से आप कम समय में अपनी यात्रा संबंधी जानकारी भर सकते हैं और ये जानकारी बार-बार भरने की प्रक्रिया से बच जाएंगे. यात्रा लिस्ट पेज पर सूची का नाम और विवरण पूछा जाएगा. इसके बाद मास्टर लिस्ट में से यात्री का नाम चुनने का विकल्प होगा. उन यात्रियों के नाम चुनें, जिन्हें आप उस लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं. ट्रेन सूची के ऊपर, आपको सामान्य, प्रीमियम तत्काल, महिलाओं और तत्काल के लिए रेडियो बटन दिखाई देंगे. अब इंस्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद आप जिस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, उस ट्रेन के किसी एक कोच को चुनें. जब तत्काल बुकिंग का समय शुरू हो जाए तो अपनी सीट बुक कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.