भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 668 नए केस आए हैं, जिनमें केवल 1 पुलिसकर्मी है. पूरे प्रदेश में 1124 लोग ठीक हुए हैं, प्रदेश में संक्रमण दर 0.98% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 97.50% है. वर्तमान में एक्टिव केस 5170 हैं, पिछले 24 घंटे में 68417 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 53 पुलिसकर्मी संक्रमित है. पिछले 24 घंटो में 108382 लोगों का टीकाकरण किया गया है.
नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग होने के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा. उन्होनें कहा कि खराबी इंजन में है और यह डब्बे बदलने लगते हैं. उन्होंने कहा, कमलनाथ के अध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यकाल में आधी कांग्रेस घर बैठ गई. 30 सिटिंग विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए, वैसे यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है पर अर्चना जायसवाल का कसूर क्या था ये तो बताना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की आयोजित होने वाली बैठक को लेकर कहा कि पार्टी में बैठकों का सिलसिला सतत चलता रहता है, शाम को एक बैठक और है जिसमे संगठनात्मक चर्चा होनी है.
दाऊद के समर्थकों पर हो कार्रवाई
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मामले में विरोध पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'जिन्हें दाऊद से है प्यार, वह नवाब पर करेंगे ऐतबार'. स्वाभाविक बात है, पर यह तो बताना चाहिए कि एक कबाड़ का व्यवसाय करने वाला नवाब कैसे बन गया. यह बात देश की जनता जानना चाहती है और टाइमिंग पर सवाल खड़े करने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. देश की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया, हॉटस्टार के जितने भी लोग हैं जो दाऊद के समर्थक हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पेंशन बहाली की मांग पर नरोत्तम का जवाब
राजस्थान में पेंशन बहाली के मामले में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मांग पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस की सवाल उठाने की आदत है. परंतु सरकार में रहते हुए उन्होंने कर्मचारियों से जितने भी वादे किए, कोई वादा पूरा नहीं किया अब केवल सवाल उठाते हैं. मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण कार्यक्रम पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण एक महान काम है और हमारे मुख्यमंत्री इस तरह के अभियान चलाते रहते हैं. 1 साल से निरंतर वह पौधे लगा रहे हैं और यह प्रदेश की जनता के लिए अनुकरणीय है. हम सभी को मुख्यमंत्री का अनुसरण करना चाहिए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी हमारे मुख्यमंत्री ने ही शुरू किया था.
नरोत्तम मिश्रा का एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज
भिंड में हुई सभा में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के बयान कि 'किसी के बाप में दम नहीं है, अगली बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ना बनने दें' और मिर्ची बाबा को मंच से उतारने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि साधु संतों का अपमान करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है. देशभक्ति की बात आए, राष्ट्र अनादर की बात आए या हिन्दू धर्म के अनादर की बात हो. इस तरह के काम करते रहते हैं, जिसे मैं ठीक नहीं मानता हूं. जहां तक धमकाने वाली बात है कि, किसी के बाप में दम नहीं है तो मैं यह कहना चाहता हूं कि विक्रांत अभी युवा है और अच्छा होता कि अपने पिता से कुछ बातें पूछ लेते तो ठीक रहता. कभी पुलिस को धमकाते हैं, कभी जनता को धमकाते हैं. यह जन समर्थन ना मिलने की बौखलाहट है और यह जितने भी अभियान चलाते हैं वह फेल हो जाते हैं. चाहे वह बालकांग्रेस हो या घर-घर चलो अभियान यह उसकी बौखलाहट है.