ETV Bharat / city

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक - जरा सी लापरवाही से

भोपाल के छोला इलाके में बीती रात सिलेंडर फट गया जिससे घर तहस नहस हो गया, घटना की सूचना लगते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

धमाके से क्षतिग्रस्त हुआ घर
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:40 AM IST

भोपाल | राजधानी भोपाल के छोला क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक घर में जोरदार धमाका हुआ. दरअसल घरेलू रसोई गैस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सिलेंडर फटने का धमाका था. सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के सभी मकान थर्रा गए. यहां तक कि लोग डरकर सड़कों पर निकल आ गए. सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई.

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग


आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन, तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.

पढ़ेंः अजब एमपी में रेलवे विभाग का गजब कारनामा, मृत कर्मचारी का कर दिया ट्रांसफर


छोला पुलिस के मुताबिक राबिया बेगम ब्लू मून कॉलोनी में रहती है. परिवार में बेटा और बहू के अलावा तीन पोते पोतियां रहते हैं. राबिया की एक बेटी भी इन दिनों उनके घर आई हुई थी. जैसे ही उन्होंने घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया वैसे ही आग पाइप के सहारे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. आग के कारण पूरा परिवार डर गया और उसी स्थिति में सिलेंडर छोड़कर बाहर आ गया. तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. गनीमत यह रही कि पास रखे दो अन्य सिलेंडर नहीं फटे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

भोपाल | राजधानी भोपाल के छोला क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक घर में जोरदार धमाका हुआ. दरअसल घरेलू रसोई गैस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सिलेंडर फटने का धमाका था. सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के सभी मकान थर्रा गए. यहां तक कि लोग डरकर सड़कों पर निकल आ गए. सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई.

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग


आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन, तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.

पढ़ेंः अजब एमपी में रेलवे विभाग का गजब कारनामा, मृत कर्मचारी का कर दिया ट्रांसफर


छोला पुलिस के मुताबिक राबिया बेगम ब्लू मून कॉलोनी में रहती है. परिवार में बेटा और बहू के अलावा तीन पोते पोतियां रहते हैं. राबिया की एक बेटी भी इन दिनों उनके घर आई हुई थी. जैसे ही उन्होंने घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया वैसे ही आग पाइप के सहारे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. आग के कारण पूरा परिवार डर गया और उसी स्थिति में सिलेंडर छोड़कर बाहर आ गया. तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. गनीमत यह रही कि पास रखे दो अन्य सिलेंडर नहीं फटे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

Intro:जरा सी लापरवाही से परिवार की जान पर बन आई ,सिलेंडर फटा ,घर का सामान हुआ खाक

भोपाल | राजधानी के छोला क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक घर में जोरदार धमाका हुआ . यहां पर घरेलू रसोई गैस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सिलेंडर फटा था . सिलेंडर का धमाका इतना ज्यादा था कि आसपास के सभी मकान हिल गए . यहां तक कि लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए . सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था . Body:थोड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई . दहशत के मारे पूरा परिवार घर से बाहर आ गया , जैसे ही परिवार घर से बाहर आया तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया और घर में आग लग गई . सूचना मिलने के बाद जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक आग बुझाई जा चुकी थी . लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है फिलहाल किसी के ऊपर मामला दर्ज अभी तक नहीं किया गया है . Conclusion:छोला पुलिस के मुताबिक राबिया बेगम ब्लू मून कॉलोनी में रहती है . परिवार में बेटा और बहू के अलावा तीन पोते पोतिया रहते हैं . राबिया की एक बेटी भी इन दिनों उनके घर आई हुई थी . जैसे ही उन्होंने घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया वैसे ही आग पाइप के सहारे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई . आग के कारण पूरा परिवार डर गया और उसी स्थिति में सिलेंडर को छोड़कर बाहर आ गया . तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया . गनीमत यह रही कि सिलेंडर के पास में ही दो अन्य सिलेंडर भी रखे हुए थे . लेकिन इस विस्फोट में वह दोनों सिलेंडर सही सलामत बच गए . यदि अन्य दो सिलेंडरों में भी आग लग जाती तो आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंच सकता था . इस पूरे मामले में प्रथम दृष्टया परिवार के लोगों की ही गलती नजर आ रही है क्योंकि गैस लीक हो रही थी जिसे परिवार के लोगों ने नजरअंदाज कर दिया . यदि थोड़ी सी एहतियात बरत ली जाती तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.