भोपाल।कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए खेल गतिविधि अब एक बार फिर से शुरू हो रही हैं. स्थिति सामान्य होने के बाद राजधानी भोपाल के हॉकी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. 6 साल बाद यहां एक बार फिर हॉकी मेला लगने वाला है. टूर्नामेंट का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा. शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की भी उपस्थिति रहेगी.
![Hockey fair will be held in the capital Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-hockeyobedulla_20032022184012_2003f_1647781812_411.jpg)
देश को मिलेंगे भविष्य के चैम्पियन खिलाड़ी
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि देश के सबसे प्रतिष्ठित हैरिटेज हॉकी टूर्नामेंट को फिर से प्रारंभ कराना सुखद अनुभव है. खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के जरिए खेल में वापसी करने का मौका मिलेगा. सीमित संसाधनों से खेल प्रारंभ करने से देश को भविष्य के हॉकी के नए चैम्पियन खिलाड़ी मिलेंगे.
ऐसे हुई थी टूर्नामेंट की शुरुआत
पहली बार वर्ष 1931 में औबेदुल्लाह खां कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी. तब इसका नाम अब्दुल्ला खां गोल्ड कप था. यह टूर्नामेंट अंतिम बार 2016 में खेला गया था. जिसमे पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की टीम चैम्पियन बनी थी. इससे पूर्व 2011 में एयर इंडिया की टीम चैम्पियन बनी थी.
कौन कौन टीम लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट में 21 से 27 मार्च तक इंडियन ऑयल, भारतीय रेलवे, पंजाब एंड सिंध बैंक, आर्मी एकादश, मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी, सीएनजी, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज़ चैन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और मध्यप्रदेश हॉकी एसोसिएशन की टीम शामिल होंगी हैं.
विजेता टीम को मिलेगा 11 लाख का इनाम
बताया गया की टूर्नामेंट में जो टीम विजेता होगी उसे 11 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा. उप विजेता को सात लाख रूपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को तीन लाख रूपये तथा चौथे स्थान पर आने वाली टीम को डेढ़ लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में प्लेयर ऑफ़ द मैच को 5 हज़ार रूपये की राशि प्रति मैच प्रदान की जाएगी. सेमीफ़ाइनल, फाइनल और हार्ड लाइन मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच को 10 हज़ार रूपये प्रति मैच. इसके अतिरिक्त प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफ़ेंडर, बेस्ट मिडफ़ील्डर, बेस्ट फारवर्ड को 10 हज़ार रूपये प्रति खिलाड़ी नगद पुरस्कार दिया जाएगा. सभी मुकाबले मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के सेकंड स्टॉप पर खेले जाएंगे.