भोपाल। अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. भोपाल की इतिहासकार और पुरातत्वविद डॉ. सुधा मलैया ने इस फैसले पर कहा, कि ये फैसला देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनाया है. जिसका सभी देशवासी खुले दिल से सम्मान करते हैं.
सुधा मलैया ने कहा कि इस फैसले से साफ हो गया है कि हमारे देश की संस्कृति और विचाराधारा सभी का सम्मान करती है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जिसका सभी को खुले दिल से सम्मान करना चाहिए. हम सभी को देश में शांति बनाए रखनी चाहिए और सभी का सम्मान करना चाहिए.
सुधा मलैया ने ये भी कहा कि अयोध्या केस का फैसला आने से देश का एक बड़ा मसला अब हल हो गया है. सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च अदालत है, जहां सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए फैसला लिया गया है. बता दें कि सुधा मलैया ने भी अयोध्या केस में बहुत से फोटोग्राफ्स और आलेख इस केस में पेश किए थे. जो सुनवाई के दौरान काम आए.