ETV Bharat / city

एमपी में बाढ़ ने मचायी तबाही, सीएम ने की आपात बैठक

Flood in Kevalari Tehsil
एमपी में बाढ़ ने मचायी तबाही
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 9:09 PM IST

21:07 August 29

MP के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भोपाल। एमपी में बारिश कहर बरपा रही है. पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने कई जिले तरबतर कर दिए हैं. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर और छिंदवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिले 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें भारी बारिश के साथ बिजली भी गिरने की आशंका है.

18:50 August 29

सिवनी की केवलारी तहसील में दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

केवलारी तहसील में बाढ़

सिवनी जिले की केवलारी तहसील मुख्यालय में देर रात सागर नदी में आई भीषण बाढ़ का पानी खेरमाई मोहल्ले और नगर की निचली बस्तियों के दर्जनों घरों में समा गया. अचानक आई बाढ़ के चलते लोग घरों से अपनी जरूरी की चीजें और दस्तावेज भी नहीं निकाल पाए, जिसके चलते सब कुछ बरसात की बाढ़ के भेंट चढ़ गया.

17:25 August 29

खराब मौसम के चलते सीएम का हवाई दौरा रहा अधूरा, अनूपपुर दौरा भी रद्द

सीएम शिवराज

प्रदेश में हुई भारी बारिश को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान हवाई दौरा करने निकले थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि वह जनता जनार्दन को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी आप सब से अपील है कि किसी भी कीमत पर जोखिम ना उठाएं.

16:21 August 29

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई सर्वेक्षण करने निकले हैं. मुख्यमंत्री सीहोर, होशंगाबाद जिले के अलावा नर्मदा किनारे के स्थित गांवो के बाढ़ और अतिवृष्टि का जायजा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भारी बारिश के चलते बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण करेंगे.

15:56 August 29

खरगोन में बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

खरगोन में बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

खरगोन के बड़वाह का मोरटक्का पुल के पास नर्मदा जल स्तर 163 मीटर हो गया है, जो की सामान्य तौर पर 157.500 मीटर होता है.

15:37 August 29

राजधानी भोपाल और आसपास हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं

भोपाल में बारिश

भोपाल। लगातार बारिश के बाद डेमों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. जिससे चलते निचली बस्तियों में पानी भर रहा है. भोपाल को बैरसिया, सिरोंज, शमशाबाद और नजीराबाद से जोड़ने वाला ईटखेड़ी नदी पर बना पुल पानी से डूब गया है. 

13:27 August 29

हबीबगंज अंडर ब्रिज पर जलभराव

हबीबगंज अंडर ब्रिज पर जलभराव

भोपाल में लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में फिर से पानी भर दिया है. इसी के साथ हबीबगंज अंडर ब्रिज पर फिर से जलभराव देखने को मिला है. जिसके बाद नगर निगम के दावे खोखले साबित हुए हैं.

13:25 August 29

भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

बालाघाट जिले में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वेनगंगा नदी और बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के गई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई क्षेत्रों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. वहीं सैकड़ो घरों में पानी भरने से लोग बाढ़ के पानी मे फंस गए. जिनको एसडीआरएफ और होमगार्ड्स की रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

12:50 August 29

बारिश के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर जिले में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद समेत 18 जिलों में के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घण्टों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी. 

12:43 August 29

हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

हेलीकॉप्टर की मदद से मछुआरे का रेस्क्यू

छिंदवाड़ा जिले के माचागोरा डैम से लगे बेलखेड़ा गांव में पेंच नदीं में एक मछुआरा फंस गया था, जिसे आज NDRF की टीम ने हेलीकॉप्टर की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

11:52 August 29

नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश

नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. निचले इलाकों में पानी भर गया. बरगी के गेट खुलने से नर्मदा नदी में उफान होने से गोटेगांव से जबलपुर सडक मार्ग पर झांसीघाट का पुल डूब गया है, जिससे आवागमन बंद है. नरसिंहपुर से छिंदवाडा सडक मार्ग पर पुलिस क्षतिग्रस्त हो जाने से भी आवागमन बंद है. 

11:42 August 29

मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत

मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत

छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक मकान की छत गिरने से उसकी चपेट में आयी एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी. नगर पालिका के वार्ड नं 2 में मकान की छत ढहने से मकान में रह रही महिला किरण डेहरिया, उसकी बेटी साक्षी और भतीजा आदित्य की मौत हो गयी है.  

11:13 August 29

सड़कों में जलभराव

सड़कों में जलभराव

भारी बारिश के चलते भोपाल के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भोपाल में 'आमतौर पर भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने' की भविष्यवाणी की है. 

11:07 August 29

रौद्र रूप में नर्मदा

नर्मदा का पानी खतरे के निशान से ऊपर

होशंगाबाद में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. नर्मदा घाट पर स्थित शिव मंदिर में पानी भर गया है. नर्मदा का पानी खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊपर पहुंच गया है.

10:33 August 29

बाढ़ के हालात पर मीटिंग

high-level meeting on flood situation
बाढ़ की स्थिति पर सीएम कर रहे हैं बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है. मुख्यमंत्री ने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर और किस बांध के कुल कितने गेट खोले गए हैं इस बात की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी बांध का फुल हो गए हैं. 

अगले 48 घंटे प्रदेश में रैन फाल की स्थिति है

  • डैम के 13 में से 13 गेट खोले गए है, इंदिरा सागर के 22 गेट खोले गए है.
  • ओंकारेश्वर में 23 में से 21 गेट खोले गए, राजघाट 18 में से 14 गेट खोले गए
  • बरगी के 21 में से 17 गेट खोले गए, मंडला, पेंच बांध के सभी गेट खोले गए है.
  • जबलपुर संभाग में छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में सबसे अधिक बारिश
  • छिंदवाड़ा के बेलखेड़ा में 150 लोगो को सुरक्षित कैंप में पहुंचाया गया
  • एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की सभी टीम को अलर्ट किया गया है
  • जरूरत पड़ने पर टीम का डिप्लॉयमेंट तुरंत होगा.
  • भोपाल संभाग के रायसेन में सर्वाधिक बारिश

09:28 August 29

बैतूल का भोपाल से संपर्क टूटा

बैतूल का भोपाल से संपर्क टूटा

बैतूल में गुरुवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नदी नाले उफान पर हैं. शाहपुर क्षेत्र में सुखी और धार नदी में बाढ़ होने के कारण घंटों तक जिले का राजधानी भोपाल से संपर्क टूटा रहा.

09:11 August 29

ललरिया चौकी में भरा पानी

ललरिया चौकी में भरा पानी

भोपाल में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. तालाब लबालब भर गए हैं और नाले उफान पर हैं. कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. भारी बारिश से बैरसिया थाना की ललरिया चौकी में भी पानी भर गया. चौकी के पास स्थित पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है. एसडीएम आर एन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. निचले इलाकों में रहने वालों और नदियों के किनारे बसे गावों के लोगों को पहले ही आगाह कर दिया है. उसके बावजूद भी अगर कही से कोई सूचना आती है तो तुरन्त ही उसकी मदद की जाएगी. 
 

08:57 August 29

सिवनी मालवा में बाढ़ के हालात

सिवनी मालवा में बाढ़ के हालात

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं.  कंदेली नदी और आसपास के सभी नदी नाले उफान पर हैं. सिवनी मालवा से अधिकतर गांवों का संपर्क टूट गया है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. निचली बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. गोटियापुरा, भीलपुरा, नाला मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में बाढ़ का पानी भर गया है. 

08:41 August 29

भदभदा और कलियासोत डैम के खोले गए गेट

भदभदा और कलियासोत डैम के खोले गए गेट

भोपाल के आसपास के जिलों में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल का बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए हैं.

08:02 August 29

भारी बारिश से मध्य प्रदेश तरबतर हो गया है. भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिले में हुई बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और डैम लबालब भर गए हैं. मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हुई झमाझम बारिश. सबसे अधिक बारिश महाकौशल अंचल के छिंदवाड़ा में दर्ज की गई. यहां 95 मिलीमीटर बारिश हुई है.  इसी अंचल में आने वाले सिवनी 78 मिमि वर्षा हुई है. इसके अलावा मलाजखंड में 79 मिमि, बैतूल में 70 मिमि, जबलपुर में 16 मिमि, पचमढ़ी में 48 मिमि, मंडला में 34 मिमि, नरसिंहपुर में 53 मिमि बारिश हुई है. 

भोपाल के आसपास के जिलों में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल का बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए हैं.

जबलपुर में हो रही झमाझम बारिश के बीच यहां स्थित बरगी बांध में जल स्तर बढ़ने से इसके 17 गेट को खोल दिया गया है. बारिश के कारण नर्मद नदी स्थित बरगी बांध के जल स्तर में लगातार बढोत्तरी हो गयी है. बरगी बांध का जल स्तर 422.40 मीटर तक पहुॅच गया है, जबकि उसकी अधिकतम जल ग्रहण क्षमता 422.76 मीटर है. बढते जल स्तर को देखते हुए बांध के 21 गेट में से 17 गेट औसतन 2.59 मीटर तक खोल दिये गये हैं.

21:07 August 29

MP के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भोपाल। एमपी में बारिश कहर बरपा रही है. पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने कई जिले तरबतर कर दिए हैं. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर और छिंदवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिले 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें भारी बारिश के साथ बिजली भी गिरने की आशंका है.

18:50 August 29

सिवनी की केवलारी तहसील में दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

केवलारी तहसील में बाढ़

सिवनी जिले की केवलारी तहसील मुख्यालय में देर रात सागर नदी में आई भीषण बाढ़ का पानी खेरमाई मोहल्ले और नगर की निचली बस्तियों के दर्जनों घरों में समा गया. अचानक आई बाढ़ के चलते लोग घरों से अपनी जरूरी की चीजें और दस्तावेज भी नहीं निकाल पाए, जिसके चलते सब कुछ बरसात की बाढ़ के भेंट चढ़ गया.

17:25 August 29

खराब मौसम के चलते सीएम का हवाई दौरा रहा अधूरा, अनूपपुर दौरा भी रद्द

सीएम शिवराज

प्रदेश में हुई भारी बारिश को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान हवाई दौरा करने निकले थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि वह जनता जनार्दन को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी आप सब से अपील है कि किसी भी कीमत पर जोखिम ना उठाएं.

16:21 August 29

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई सर्वेक्षण करने निकले हैं. मुख्यमंत्री सीहोर, होशंगाबाद जिले के अलावा नर्मदा किनारे के स्थित गांवो के बाढ़ और अतिवृष्टि का जायजा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भारी बारिश के चलते बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण करेंगे.

15:56 August 29

खरगोन में बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

खरगोन में बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

खरगोन के बड़वाह का मोरटक्का पुल के पास नर्मदा जल स्तर 163 मीटर हो गया है, जो की सामान्य तौर पर 157.500 मीटर होता है.

15:37 August 29

राजधानी भोपाल और आसपास हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं

भोपाल में बारिश

भोपाल। लगातार बारिश के बाद डेमों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. जिससे चलते निचली बस्तियों में पानी भर रहा है. भोपाल को बैरसिया, सिरोंज, शमशाबाद और नजीराबाद से जोड़ने वाला ईटखेड़ी नदी पर बना पुल पानी से डूब गया है. 

13:27 August 29

हबीबगंज अंडर ब्रिज पर जलभराव

हबीबगंज अंडर ब्रिज पर जलभराव

भोपाल में लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में फिर से पानी भर दिया है. इसी के साथ हबीबगंज अंडर ब्रिज पर फिर से जलभराव देखने को मिला है. जिसके बाद नगर निगम के दावे खोखले साबित हुए हैं.

13:25 August 29

भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

बालाघाट जिले में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वेनगंगा नदी और बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के गई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई क्षेत्रों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. वहीं सैकड़ो घरों में पानी भरने से लोग बाढ़ के पानी मे फंस गए. जिनको एसडीआरएफ और होमगार्ड्स की रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

12:50 August 29

बारिश के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर जिले में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद समेत 18 जिलों में के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घण्टों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी. 

12:43 August 29

हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

हेलीकॉप्टर की मदद से मछुआरे का रेस्क्यू

छिंदवाड़ा जिले के माचागोरा डैम से लगे बेलखेड़ा गांव में पेंच नदीं में एक मछुआरा फंस गया था, जिसे आज NDRF की टीम ने हेलीकॉप्टर की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

11:52 August 29

नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश

नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. निचले इलाकों में पानी भर गया. बरगी के गेट खुलने से नर्मदा नदी में उफान होने से गोटेगांव से जबलपुर सडक मार्ग पर झांसीघाट का पुल डूब गया है, जिससे आवागमन बंद है. नरसिंहपुर से छिंदवाडा सडक मार्ग पर पुलिस क्षतिग्रस्त हो जाने से भी आवागमन बंद है. 

11:42 August 29

मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत

मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत

छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक मकान की छत गिरने से उसकी चपेट में आयी एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी. नगर पालिका के वार्ड नं 2 में मकान की छत ढहने से मकान में रह रही महिला किरण डेहरिया, उसकी बेटी साक्षी और भतीजा आदित्य की मौत हो गयी है.  

11:13 August 29

सड़कों में जलभराव

सड़कों में जलभराव

भारी बारिश के चलते भोपाल के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भोपाल में 'आमतौर पर भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने' की भविष्यवाणी की है. 

11:07 August 29

रौद्र रूप में नर्मदा

नर्मदा का पानी खतरे के निशान से ऊपर

होशंगाबाद में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. नर्मदा घाट पर स्थित शिव मंदिर में पानी भर गया है. नर्मदा का पानी खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊपर पहुंच गया है.

10:33 August 29

बाढ़ के हालात पर मीटिंग

high-level meeting on flood situation
बाढ़ की स्थिति पर सीएम कर रहे हैं बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है. मुख्यमंत्री ने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर और किस बांध के कुल कितने गेट खोले गए हैं इस बात की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी बांध का फुल हो गए हैं. 

अगले 48 घंटे प्रदेश में रैन फाल की स्थिति है

  • डैम के 13 में से 13 गेट खोले गए है, इंदिरा सागर के 22 गेट खोले गए है.
  • ओंकारेश्वर में 23 में से 21 गेट खोले गए, राजघाट 18 में से 14 गेट खोले गए
  • बरगी के 21 में से 17 गेट खोले गए, मंडला, पेंच बांध के सभी गेट खोले गए है.
  • जबलपुर संभाग में छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में सबसे अधिक बारिश
  • छिंदवाड़ा के बेलखेड़ा में 150 लोगो को सुरक्षित कैंप में पहुंचाया गया
  • एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की सभी टीम को अलर्ट किया गया है
  • जरूरत पड़ने पर टीम का डिप्लॉयमेंट तुरंत होगा.
  • भोपाल संभाग के रायसेन में सर्वाधिक बारिश

09:28 August 29

बैतूल का भोपाल से संपर्क टूटा

बैतूल का भोपाल से संपर्क टूटा

बैतूल में गुरुवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नदी नाले उफान पर हैं. शाहपुर क्षेत्र में सुखी और धार नदी में बाढ़ होने के कारण घंटों तक जिले का राजधानी भोपाल से संपर्क टूटा रहा.

09:11 August 29

ललरिया चौकी में भरा पानी

ललरिया चौकी में भरा पानी

भोपाल में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. तालाब लबालब भर गए हैं और नाले उफान पर हैं. कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. भारी बारिश से बैरसिया थाना की ललरिया चौकी में भी पानी भर गया. चौकी के पास स्थित पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है. एसडीएम आर एन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. निचले इलाकों में रहने वालों और नदियों के किनारे बसे गावों के लोगों को पहले ही आगाह कर दिया है. उसके बावजूद भी अगर कही से कोई सूचना आती है तो तुरन्त ही उसकी मदद की जाएगी. 
 

08:57 August 29

सिवनी मालवा में बाढ़ के हालात

सिवनी मालवा में बाढ़ के हालात

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं.  कंदेली नदी और आसपास के सभी नदी नाले उफान पर हैं. सिवनी मालवा से अधिकतर गांवों का संपर्क टूट गया है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. निचली बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. गोटियापुरा, भीलपुरा, नाला मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में बाढ़ का पानी भर गया है. 

08:41 August 29

भदभदा और कलियासोत डैम के खोले गए गेट

भदभदा और कलियासोत डैम के खोले गए गेट

भोपाल के आसपास के जिलों में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल का बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए हैं.

08:02 August 29

भारी बारिश से मध्य प्रदेश तरबतर हो गया है. भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिले में हुई बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और डैम लबालब भर गए हैं. मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हुई झमाझम बारिश. सबसे अधिक बारिश महाकौशल अंचल के छिंदवाड़ा में दर्ज की गई. यहां 95 मिलीमीटर बारिश हुई है.  इसी अंचल में आने वाले सिवनी 78 मिमि वर्षा हुई है. इसके अलावा मलाजखंड में 79 मिमि, बैतूल में 70 मिमि, जबलपुर में 16 मिमि, पचमढ़ी में 48 मिमि, मंडला में 34 मिमि, नरसिंहपुर में 53 मिमि बारिश हुई है. 

भोपाल के आसपास के जिलों में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल का बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए हैं.

जबलपुर में हो रही झमाझम बारिश के बीच यहां स्थित बरगी बांध में जल स्तर बढ़ने से इसके 17 गेट को खोल दिया गया है. बारिश के कारण नर्मद नदी स्थित बरगी बांध के जल स्तर में लगातार बढोत्तरी हो गयी है. बरगी बांध का जल स्तर 422.40 मीटर तक पहुॅच गया है, जबकि उसकी अधिकतम जल ग्रहण क्षमता 422.76 मीटर है. बढते जल स्तर को देखते हुए बांध के 21 गेट में से 17 गेट औसतन 2.59 मीटर तक खोल दिये गये हैं.

Last Updated : Aug 29, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.