ETV Bharat / city

कोविड मरीजों और परिजनों के लिए 'स्वास्थ्य आहार सेवा' की शुरूआत

राजधानी के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अभिनव स्वास्थ्य आहार सेवा शुरू की है.

Health food service started in Bhopal
भोपाल में 'स्वास्थ्य आहार सेवा' की शुरूआत
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:39 AM IST

भोपाल। कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों और परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर ने अभिनव स्वास्थ्य आहार सेवा शुरू की है. इसके लिए जिले में आबकारी विभाग को नोडल बनाया गया है. यहां भोजन की व्यवस्था सुबह- शाम और प्रतिदिन संपूर्ण शहर के कोविड अस्पतालों के लिए जारी रहेगी.

Health food service started in Bhopal
भोपाल में 'स्वास्थ्य आहार सेवा' की शुरूआत

मरीजों और परिजनों को मिलेगा गुणवत्ता युक्त भोजन

भोपाल में शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीज और परिजनों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. कोरोना कर्फ्यू के कारण होटल और खाने पीने को दुकानें बंद हैं, जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को भोजन नहीं मिल पाता है. उन्हें भी यहां भोजन दिया जाएगा. इस योजना में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग महत्तवपूर्ण है.

अस्पताल से लिया जाएगा भोजन का ऑर्डर

सहायक आबकारी आयुक्त के अनुसार योजना के अंतर्गत रोजाना कोविड अस्पताल से भोजन का ऑर्डर लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्य में प्रत्येक कोविड अस्पताल पर एक पोस्टर लगाया जा रहा है. पोस्टर में अस्पताल के प्रबंधक और आबकारी अधिकारी के समन्वयक होंगे उनका नंबर मौजूद रहेगा. कोई भी व्यक्ति या अस्पताल इस नंबर पर संपर्क कर भोजन पैकेट की मांग को नोट करा सकेंगे. अगले दिन भोजन का पैकेट संबंधित अस्पताल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे. यह संपूर्ण व्यवस्था व्हाट्सएप समूह के माध्यम से रहेगी.

कोविड अस्पतालों को व्हाट्सएप से जोड़ा गया

प्रत्येक आबकारी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्थित सभी कोविड अस्पतालों को व्हाट्सएप से जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से उनसे भोजन की मांग प्राप्त कर उसे स्वयंसेवी संस्थाओं को देंगे. स्वयंसेवी संस्थाए मांग अनुसार उन्हें फूड पैकेट्स उपलब्ध कराएंगे. भोजन के पैकेट संपूर्ण शहर में पांच वाहनों के माध्यम से अस्पताल तक पहुंचाए जाएंगे. इस योजना में यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी कोरोना पीड़ित मरीज या उसके साथ आया व्यक्ति भूखा नहीं रहे.

भोपाल। कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों और परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर ने अभिनव स्वास्थ्य आहार सेवा शुरू की है. इसके लिए जिले में आबकारी विभाग को नोडल बनाया गया है. यहां भोजन की व्यवस्था सुबह- शाम और प्रतिदिन संपूर्ण शहर के कोविड अस्पतालों के लिए जारी रहेगी.

Health food service started in Bhopal
भोपाल में 'स्वास्थ्य आहार सेवा' की शुरूआत

मरीजों और परिजनों को मिलेगा गुणवत्ता युक्त भोजन

भोपाल में शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीज और परिजनों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. कोरोना कर्फ्यू के कारण होटल और खाने पीने को दुकानें बंद हैं, जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को भोजन नहीं मिल पाता है. उन्हें भी यहां भोजन दिया जाएगा. इस योजना में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग महत्तवपूर्ण है.

अस्पताल से लिया जाएगा भोजन का ऑर्डर

सहायक आबकारी आयुक्त के अनुसार योजना के अंतर्गत रोजाना कोविड अस्पताल से भोजन का ऑर्डर लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्य में प्रत्येक कोविड अस्पताल पर एक पोस्टर लगाया जा रहा है. पोस्टर में अस्पताल के प्रबंधक और आबकारी अधिकारी के समन्वयक होंगे उनका नंबर मौजूद रहेगा. कोई भी व्यक्ति या अस्पताल इस नंबर पर संपर्क कर भोजन पैकेट की मांग को नोट करा सकेंगे. अगले दिन भोजन का पैकेट संबंधित अस्पताल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे. यह संपूर्ण व्यवस्था व्हाट्सएप समूह के माध्यम से रहेगी.

कोविड अस्पतालों को व्हाट्सएप से जोड़ा गया

प्रत्येक आबकारी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्थित सभी कोविड अस्पतालों को व्हाट्सएप से जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से उनसे भोजन की मांग प्राप्त कर उसे स्वयंसेवी संस्थाओं को देंगे. स्वयंसेवी संस्थाए मांग अनुसार उन्हें फूड पैकेट्स उपलब्ध कराएंगे. भोजन के पैकेट संपूर्ण शहर में पांच वाहनों के माध्यम से अस्पताल तक पहुंचाए जाएंगे. इस योजना में यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी कोरोना पीड़ित मरीज या उसके साथ आया व्यक्ति भूखा नहीं रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.