भोपाल। तेलुगु पंचांग के अनुसार आज दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हनुमान जंयती(Hanuman Jayanti) का पर्व मनाया जाता है. देश में अलग-अलग दिनों में हनुमान जयंती मनाई जाती है. तमिलनाडु और केरल में दिसबंर और महाराष्ट्र में चैत्र की पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है.
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में हनुमान जयंती आज
इस दिन हनुमान जयंती(Hanuman Jayanti) पर भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. हनुमान जी को सरसों का तेल, सिंदूर और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया जाता है. कुछ लोग इस दिन रामायण का भी पाठ करते हैं. हनुमान जयंती पर हनुमान जी को विशेष भोग लगाए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें चोला भी अर्पित किया जाता है।
चिरंजीवी हैं हनुमान
शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमानजी आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं. इन्हें चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्राप्त है. राम भक्त हनुमानजी सूर्यपुत्र और भगवान शिव के अंश अवतार माने जाते हैं. जो भी इनकी प्रतिदिन पूजा-आराधना करता है उनको जीवन में संकटों से मुक्ति और सुख शान्ति प्राप्त होती है. जिन लोगों की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डालते हैं, ऐसी मान्यता है कि विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करते हैं तो शनि देव से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.