भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश में स्कूलों का खुलना संभव नजर नहीं आ रहा है. पहले राज्य सरकार की ओर से 30 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं.
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह के द्वारा जारी निर्देशों में बताया गया है कि नोबेल कोरोना वायरस एवं उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय 30 जून 2020 तक बंद रखे जाने संबंधी निर्देश दिए गए थे. लेकिन अब राज्य शासन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय दिनांक 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे. आदेश में यह भी बताया गया है कि 23 अप्रैल 2020 को दिए गए विभागीय आदेश के अनुसार ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां आगे भी जारी रखी जा सकेगी.
बता दें कि प्रदेश के कई शहरों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इन शहरों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसी स्थिति में स्कूलों को खोलना जोखिम भरा हो सकता है. यही वजह है कि सरकार की तरफ से स्कूल न खोलने का निर्णय 1 महीने और बढ़ा दिया गया है. हालांकि कुछ समय पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कह चुके हैं कि जुलाई के महीने में स्कूल खोलना संभव नहीं है यही वजह है कि अब स्कूल शिक्षा विभाग ने भी 31 जुलाई तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं हालांकि ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह ही जारी रहेगी.